Last Updated:July 30, 2025, 10:59 ISTMathura News: मथुरा के श्री कृष्णा जन्मभूमि परिसर के एंट्री गेट पर उस वक्त हड़कम्पमच गया जा वायरलेस से सूचना मिली की कुछ आतंकी घुस गए हैं. इसके बाद ट्रैफिक को रोक दिया गया और लखनऊ से पहुंचे कमांडोज ने ऑपरेशन कर …और पढ़ेंMathura News: मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में मॉकड्रिल हाइलाइट्समथुरा के कृष्ण जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमले की मॉकड्रिलसुरक्षा एजेंसियों ने मॉकड्रिल के दौरान परिसर में घुसे आतंकियों को दबोचामॉकड्रिल के दौरान स्थानीय लोगों में दशहत भी देखने को मिली मथुरा. मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि परिसर के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब आनन फानन में जन्म भूमि को जाने वाले एंट्री गेटों को बंद करते हुए वायरलेस पर सूचना दी गई कि में चार-पांच आतंकी घुस गए हैं. सूचना मिलते है सुरक्षा बल सक्रिय हो गए और स्थानीय पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के साथ-साथ कमांडोज ने मोर्चा संभालते हुए जन्म भूमि के आसपास के इलाके को खाली करा लिया. आने जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया.
उधर आतंकियों को पकड़ने के लिए लखनऊ की गाड़ियों में आए कमांडोज सक्रिय दिखाई दिए और उन्होंने घेराबंदी करते हुए आतंकियों को धर दबोचा. जब कमांडोज ने ऑपरेशन पूरा कर लिया तब लोगों को जानकारी हुई कि यह आतंकी घटनाओं के निपटने के लिए मॉक ड्रिल थी. यह मॉक ड्रिल लखनऊ से आई टीमों द्वारा जन्मभूमि के गेट नंबर 1 और 2 के पास की गई थी और कई घंटों तक चली, जिसके चलते जन्मभूमि के गेट नंबर 1, 2, 3 पर लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगाई.
पूरे मॉकड्रिल ऑपरेशन के दौरान लोगों में डर का माहौल बना रहा. इतना ही नहीं जाम लगने की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक मथुरा कृष्ण जन्मभूमि परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन सुरक्षा तैयारियों का एक हिस्सा था, ताकि एमर्जेन्सी की स्थिति में संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहा जा सके. यह अभ्यास मंदिर परिसर में सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों को किसी भी संभावित खतरे का सामना करने के लिए तैयार करता है.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshश्री कृष्णा जन्मभूमि परिसर में आतंकी घुस गए हैं… फिर कमांडोज ने ऐसे दबोचा