Mathura News: मथुरा में बंदूक की दम पर महिला का रेप, 3 लोगों ने लूटी इज्जत, फिर घर के बाहर दिया फेंक

admin

authorimg

Last Updated:May 18, 2025, 17:53 ISTMathura Latest News: यूपी के मथुरा में एक महिला का 3 लोगों ने बेरहमी से रेप किया और फिर उसे घर के बाहर फेंक दिया. जिसके बाद महिला ने जहर खा इया और अब वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में भर्ती महिला. मथुरा. उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी मथुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने बंदूक की दम पर एक महिला के साथ रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. जी हां यह मामला थाना फराह इलाके का है. जहां दो बच्चों की मां के साथ पड़ोसी गांव कोह के मौजूदा प्रधान ने अपने साथी के साथ मिलकर बलात्कार किया. प्रधान ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब गोवर्धन में पड़े अपने प्लॉट को बिकवाने के लिए प्रधान और उसके साथी के साथ महिला गई हुई थी. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है वहीं महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वर्तमान ग्राम प्रधान अपने ही पड़ौसी गांव की महिला को गोर्वधन प्लॉट दिखाने के लिए ले गया. तभी रास्ते में अपने एक साथी से ठेके से एक शराब की बोतल मंगाई और गाड़ी में ही इन जॉय करने लगा और गाड़ी में बैठी महिला से अश्लील हरकत करने लगा. महिला ने जब इन सब चीजों का विरोध किया तो प्रधान ने गाड़ी के अंदए रखा अवैध तमंचा निकाल लिया और बेबस महिला की कनपटी पर लगा सिया और दोनों लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

महिला टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट्स को सिखाया कलमा, घर आकर बच्चे लगे गुनगुनाने, सुनते ही परेंट्स के उड़े होश

दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को दोनों लोग घर के पास उतार गए. महिला ने जब सारी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी तो पति ने महिला का ही विरोध घर में चालू कर दिया. परिवार वालों से विरोध के बाद महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की और महिला के परिजनों ने आनन-फानन में एक निजी अस्पताल भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गम्भीर बनी हुई है. इसी घटना को लेकर महिला के पति ने फरह थाने में तहरीर दी है. वहीं थाना प्रभारी संजय पाण्डे ने बताया की तहरीर आ चुकी है. पुलिस ने महिला के बयान ले लिए है जो भी आरोपी होगा उसे बक्सा नहीं जायेगा.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mathura,Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबंदूक की दम पर महिला का रेप, 3 लोगों ने लूटी इज्जत, अस्पताल में भर्ती

Source link