ब्रज रज उत्सव मथुरा में देखने को मिलेगा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की आवाज और कला का जादू बिखरेगा. गीत-संगीत और नृत्य-नाटिकाओं से देश के नामचीन कलाकार भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम पेश करेंगे. इस उत्सव में कई राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
ब्रज रज उत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. यह आयोजन धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर 26 अक्टूबर से शुरू होगा और 5 नवंबर तक चलेगा. इस उत्सव में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा और दर्शकों के लिए विशाल पंडाल में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा उत्सव में मनोरंजन, खानपान और हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगेंगे.
उत्सव के मुख्य आकर्षण अतिथि कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इनमें हेमा मालिनी, पुनीत इस्सर, कन्हैया मित्तल, यास्मीन सिंह, रमा वैधनाथन, मिस्सी बासु, स्वप्रिल रास्ते और पद्मश्री मनोज जोशी जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल हैं. ये सभी अपनी-अपनी विधा के अनुरूप मुख्य मंच पर शाम 7 बजे से प्रस्तुति देंगे.
ब्रज रज उत्सव का शुभारंभ 26 अक्टूबर को यास्मीन सिंह की नृत्य नाटिका ‘द डिवाइन कृष्णा’ से होगा, जबकि समापन 5 नवंबर को भव्य कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा. इस सम्मेलन में देशभर के कवि अपनी ओजस्वी और हास्य रचनाओं से श्रोताओं को आनंदित करेंगे और वीर रस की कविताओं से देशभक्ति का संदेश देंगे.
उत्सव के दौरान दर्शकों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रतिदिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और दर्शकों के लिए विशाल पंडाल में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

