Uttar Pradesh

Mathura: मथुरा के समाज कल्याण विभाग का कमाल, ‘मुर्दों’ को मिली रही वृद्धा पेंशन, जानें मामला



रिपोर्ट- चंदन सैनी
मथुरा. यूपी के मथुरा का समाज कल्याण विभाग अपनी कारस्तानियों के कारण अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. कभी फर्जी तरीके से छात्रों के खाते से स्कॉलरशिप निकाल ली जाती है, तो कभी फर्जी छात्रों के खातों में स्कॉलरशिप डाल दी जाती है. ऐसा ही कुछ कारनामा फिर समाज कल्याण विभाग ने किया है. इस बार समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा मृत लोगों के खाते में वृद्धा पेंशन डाल दी गई है.
दरअसल मथुरा जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हजार ऐसे लोगों को पेंशन ट्रांसफर की गई है जिनकी मृत्यु हो चुकी है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ. जब समाज कल्याण विभाग द्वारा लोगों का सत्यापन कराया गया. सत्यापन होने के बाद पता चला कि कई महीने से मृत लोगों को पेंशन जा रही है. इस बात से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों में हड़कम मच गया. मीडिया में मामला आने के बाद अधिकारी इसे दबाने के प्रयास में लगे हुए हैं.
सवालों के घेरे में समाज कल्याणसमाज कल्याण विभाग पर सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि क्या वृद्ध पेंशन देने से पहले जरूरतमंदों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जाता है. यदि रजिस्ट्रेशन होता है तो क्या सत्यापन नहीं किया जाता. अगर उनका सत्यापन किया जाता है, तो दो हजार मृत लोगों के खाते में वृद्धा पेंशन कैसे ट्रांसफर कर दी गई.
मामले को दबाने में जुटे अधिकारीइस पूरे मामले को लेकर NEWS 18 LOCAL ने जब समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल से बात सवाल किया तो वह मामले को गोल-मोल घुमाने लगे.जिले में वृद्धा पेंशन लेने वाली लाभार्थियों की संख्या और योजना का बखान करने लगे, लेकिन लापरवाही के खिलाफ क्या एक्शन होगा, इस पर कोई सफाई नहीं दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 12:03 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top