हाइलाइट्सजन्मदिन मनाकर लौट रही थी बच्ची भारी बारिश के कारण स्कूटी फिसलकर नीचे गिरीमां के गोद से छिटककर बच्ची यमुना में बहीमथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश एक परिवार को जीवन भर का दुःख देकर चली गई. यहां एक छोटी सी बच्ची यमुना के तेज बहाव में बह गई. घटना शहर कोतवाली इलाके की है. दुखद हादसा उस समय हुआ जब अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाकर लौट रही, 3 वर्षीय बच्ची मूसलाधार बारिश के कारण यमुना में बह गई. मासूम, अपनी मां के साथ स्कूटी पर आ रही थी, लेकिन तेज बहाव होने के कारण स्कूटी स्लिप हो गई. स्कूटी के नीचे गिरने पर उसमें सवार बच्ची भी नीचे गिर गई. वह छिटक कर पानी के बहाव के साथ यमुना में चली गई. मासूम की मौत के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है. बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
जन्मदिन के दिन हुआ हादसाबताया गया कि मथुरा के चौवियापाड़ा मौहल्ला निवासी नीतीश चतुर्वेदी की 3 वर्षीय बेटी का शनिवार को जन्मदिन था. नीतीश ने बेटी का जन्मदिन नजदीक स्थित धर्मशाला में मनाया. पूरे परिवार ने जन्मदिन को खूब अच्छे से सेलिब्रेट किया. जन्मदिन मनाने के बाद नीतीश की पत्नी एक रिश्तेदार के साथ स्कूटी से अपनी बेटी को लेकर घर जाने के लिए निकली. लेकिन कुछ ही दूर असकुंडा घाट के नजदीक पहुंचते ही स्कूटी अनियंत्रित हो कर गिर गई.
तेज बहाव के चलते स्कूटी हुई अनियंत्रितमूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी का बहाव तेज था. यमुना किनारे तो स्थिति और भयावह थी. इसी दौरान जब नीतीश की पत्नी बेटी को लेकर असकुंडा घाट के समीप से निकल रही थी, तभी तेज बहाव के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई. स्कूटी स्लिप होने के कारण मां की गोद में मौजूद मासूम छिटक गई और पानी के तेज बहाव के साथ यमुना की तरफ बहने लगी. मासूम को पकड़ने के लिए मां दौड़ती तब तक वह यमुना की लहरों में डूब गई.
अंधेरे और बारिश के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कतहादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को भी बुलाया. लेकिन तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि देर रात तक पुलिस और गोताखोर बच्ची को तलाशते रहे पर वह कहीं नहीं मिली. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है. माथुरा में भी तेज बारिश हो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, Mathura police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED :  October 09, 2022, 10:02 IST
Source link 
                Famed comic creator seeks help accessing alternative cancer treatment
NEWYou can now listen to Fox News articles! When “Dilbert” creator Scott Adams recently made a public plea…

