Sports

Matheesha Pathirana included in the srilanka squad for the two match ODI series against afghanistan IPL 2023 | IPL 2023: 20 साल के इस खिलाड़ी की धोनी ने खोल दी किस्मत, IPL के तुरंत बाद नेशनल टीम में मिला मौका



Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर मैच जिता दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बराबर पहुंच गई है. CSK के लिए मौजूदा सीजन में खेलने वाले एक खिलाड़ी की किस्मत अचानक खुल गई है. धोनी के आईपीएल 2023 में इस भरोसेमंद गेंदबाज को अपनी नेशनल टीम में भी जगह मिल गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL के बाद मिला नेशनल टीम का टिकटचेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले श्रीलंका का तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आगामी अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के स्क्वॉड में शामिल किया है. बता दें कि मथीशा पथिराना डेथ ओवर में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें धोनी ने आईपीएल के कई मुकाबलों में डेथ ओवर डालने की जिम्मेदारी सौंपी और पथिराना ने निराश ना करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अंतिम ओवर्स में अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों की नाम में दम भी की है.
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) May 30, 2023
टी20 क्रिकेट में कर चुके हैं डेब्यू 
बता दें कि पथिराना श्रीलंका के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक 2 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह 2 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में अब उनके वनडे टीम का भी हिस्सा बनाया गया है और उनके पास इस फॉर्मेट में भी डेब्यू करने का शानदार मौका है. गेंदबाजी एक्शन के चलते उन्हें बेबी मलिंगा भी कहा जाता है.      
IPL में धोनी के बने ‘ब्रह्मास्त्र’
आईपीएल 2023 में 20 साल के मथीशा पथिराना ने धोनी के भरोसे को बरकरार रखते हुए बेहद ही घातक गेंदबाजी की. उन्होंने हर बार धोनी के फैसले को सही साबित ठहराया. पथिराना ने कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2023 के 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.01 का रहा. उनका सीजन का बेस्ट स्पेल 15 रन देकर 3 विकेट रहा.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए श्रीलंका की टीम  
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सादीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, दुशान हेमंथा, चमक करुणारत्ने, दुशमंता चमीरा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिता



Source link

You Missed

देश में 46% लोगों के शरीर में इस विटामिन की कमी! न‍िशाने पर 13 से 18 साल...
Uttar PradeshOct 29, 2025

गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर से छेड़छाड़, बिहार में आज सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभाएं

उत्तर प्रदेश में सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए सुगम व्यापार अध्यादेश पारित किया है, जिसमें नए…

Pradeep Ranganathan is First Indian Actor to Cross Rs 100 Crores with His First Three Films!
Top StoriesOct 29, 2025

प्रदीप रंगनाथन पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले तीन फिल्मों से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है!

प्रादीप रंगनाथन ने इतिहास बनाया है और वह पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने अपने अभिनय शुरुआत…

NDA has zero tolerance for anarchy, will thwart return of 'jungle raj' in Bihar: UP CM Adityanath
Trump meets South Korean president in Gyeongju seeking investments
WorldnewsOct 29, 2025

ट्रंप जियोंग्जु में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मिलते हुए निवेश की तलाश में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जाए म्यूंग के साथ ग्योंगजू शहर…

Scroll to Top