Sports

mastercard become bcci new title sponsor in place of paytm all international and domestic cricket in India | PayTM की जगह ये बना टीम इंडिया का नया Title Sponsor, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला



BCCI New Title Sponsor: टीम इंडिया अब देश में जो भी सीरीज खेलेगी, तो उसकी स्पॉन्सरशिप पर PayTM का ऐड नहीं होगा. अब बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड (Mastercard) को बना दिया है. पेटीएम ने बीसीसीआई के साथ समय से पहले ही अपनी डील तोड़ ली. अब भारत में होने वाले सभी घरेलू और इंटरनेशनल मैचों का टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड ही होगा.
PayTM ने छोड़ा साथ 
पेटीएम (PayTM) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपने अधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) को देने का अनुरोध किया था. पेटीएम (PayTM) के इस अनुरोध को BCCI ने स्वीकार कर लिया है. साल 2019 में बीसीसीआई (BCCI) ने पेटीएम के साथ टाइटस स्पॉन्सरशिप को चार साल के लिए आगे बढ़ाया था, तब एक मैच के लिए डील 3.80 करोड़ रुपये तय हुई थी, उससे पहले ये राशि 2.4 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2022 में ही पेटीएम ने ये डील तोड़ दी. 
मास्टरकार्ड बना नया टाइटल स्पॉन्सर
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने कहा, ‘पेटीएम ने अधिकारों को ट्रॉन्सफर करने के लिए एक अनुरोध भेजा था. यह सही है कि किसी तीसरे पक्ष को अधिकार सौंपने का प्रावधान है. नए स्पॉन्सर के साथ अनुबंध दो हफ्ते के समय में पूरा किया जाएगा. वे 2023 तक टाइटल स्पॉन्सर के रूप में बने रहेंगे.’
बीच छोड़े अनुबंध 
स्पॉन्सर्स का बीसीसीआई (BCCI) से अनुबंध बीच में ही छोड़ना आम बात हो गई है. इससे पहले ओप्पो ने अपनी भारतीय टीम जर्सी स्पॉन्सरशिप डील को मिड-वे छोड़ दिया था और राइट्स बायजूस को ट्रांसफर कर दिए गए थे. आईपीएल में भी वीवो ने हाल ही में इस सौदे को बीच में ही छोड़ दिया और अधिकार टाटा ग्रुप को दे दिए गए. 
सितंबर में होगी घरेलू सीरीज 
भारतीय टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा खत्म कर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. यहां टीम इंडिया 18 से 22 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. घरेलू दौरे पर ही टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top