Health

masoor dal for men’s health masoor dal ke fayde in hindi know here Increase sperm count with masoor dal brmp | masoor dal for men’s health: इन पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है मसूर दाल का सेवन, जानिए गजब के लाभ



masoor dal for men’s health: उल्टा सीधा खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी का सीधा असर सेहत पर पर दिखता है. यही वजह है कि कुछ लोग काम करते वक्त जल्दी थक जाते हैं तो कुछ शारीरिक कमजोरी का शिकार हो जाते हैं. अगर किसी पुरुष के शरीर में फॉलिक ऐसिड की कमी हो जाए तो उसका शरीर हेल्दी स्पर्म का उत्पादन नहीं कर पाता. लिहाजा स्पर्म की क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी दोनों को बेहतर बनाने के लिए फॉलिक ऐसिड से भरपूर चीजें खानी चाहिए. इसमें मसूर की दाल सबसे फायदेमंद है, क्योंकि यह नैचुरल फॉलिक ऐसिड या फॉलेट का बेहतरीन सोर्स है. 
हाल के शोधों पर नजर डालें तो पुरुषों में घटते स्पर्म काउंट की समस्या तेजी से बढ़ रही है. कई लोग स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए महंगी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं आता. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मसूर दाल के फायदे. इसका सेवन पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी है.
मसूर दाले में पाए जाने वाले तत्वएक कप मसूर दाल की बात करें तो उसमें 230 कैलोरी होती है, लगभग 15 ग्राम डाइटरी फाइबर और लगभग 17 ग्राम प्रोटीन होता है. आयरन और प्रोटीन से भरपूर होने के कारण यह दाल वेजेटेरियन लोगों के लिए एक आयडियल च्वाइस है. इसमें पाए जाने वाले सभी तत्व शरीर के लिए लाभकारी होते हैं.
पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद मसूर दाल (Beneficial lentils for men’s health)जाने माने आयुर्वेदिक डॉ. अबरार मुल्तानी के अनुसार, मसूर दाल में फोलिक एसिड मौजूद रहता है. यह पुरुषों की अच्छी प्रजनन क्षमता के लिए काफी एक्टिव रूप से काम करता है. 
मसूर दाल के पांच जबदस्त फायदे (Five amazing benefits of masoor dal)
1. आंखों की सूजन कम करने में मददगारअगर आपके चेहरे पर दाग हैं और आंखों में सूजन जैसी समस्या है तो आपको मसूर दाल का सेवन करना चाहिए. क्योंकि मसूर की दाल त्वचा में होने वाले रोगों से बचाती है.  
2. खून की कमी दूर करने में मददगारमसूर शारीरिक कमजोरी दूर करने के साथ-साथ खून को बढ़ाने का भी काम करती है. ऐसे में जिस भी इंसान के शरीर में कमजोरी या फिर खून की कमी है तो उसे नियमित मसूर दाल का सेवन करना चाहिए.
3. प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मददगारमसूर दाल में फोलिक एसिड मौजूद रहता है. यह पुरुषों की प्रजनन क्षमता के लिए काफी एक्टिव रूप से काम करता है. कुछ पुरुष स्पर्म मोटेलिटी के लिए इस दाल का पीना भी काफी पसंद करते हैं, जिनके लिए यह सकारात्मक परिणाम दिखा सकता है.
4. कमर दर्द से राहतकमर दर्द से राहत पाने के लिए आप  मसूर को सिरके के साथ पीस लें. फिर हल्का गुनगुना करके कमर और पीठ पर लगाएं लें. ऐसा करने से भी तुरंत आराम मिलता है.
5. वजन घटाने में भी मददगारआयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी का कहना है कि मसूर यह वजन घटाने में मददगार है. मसूर में कफ शामक गुण पाया जाता है. साथ ही इसका लघु गुण होने के कारण यह सुपाच्य होती है, जिसकी वजह से यह जल्दी हजम हो जातीYoga For Menstrual Cramps: पीरियड्स के असहनीय दर्द से छुटकारा चाहती हैं तो करें यह 2 काम, नहीं होगी कोई परेशानी है.  
ये भी पढ़ें; Yoga For Menstrual Cramps: पीरियड्स के असहनीय दर्द से छुटकारा चाहती हैं तो करें यह 2 काम, नहीं होगी कोई परेशानी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

CPM seeks judicial enquiry into suicide of Haryana IPS officer Y Puran Kumar
Top StoriesOct 16, 2025

सीपीएम ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरण कुमार की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरन कुमार की आत्महत्या के लिए न्यायिक…

Turkey deports hundreds of Christians under national security claims
WorldnewsOct 16, 2025

तुर्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा के दावों के तहत सैकड़ों ईसाइयों को निर्वासित किया है

तुर्की में शांतिपूर्ण ईसाइयों के खिलाफ “राष्ट्रीय सुरक्षा” के नाम पर सैकड़ों लोगों का प्रत्यार्पण किया जा रहा…

Scroll to Top