Sports

masaba gupta targets ramiz raja for mocking her father vivian richards on live tv



Ramiz Raja Vivian Richards: वर्ल्ड कप भारत में जरूर हो रहा है लेकिन पागल पाकिस्तान के लोग हो रहे हैं. भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन और पाकिस्तानी टीम के बुरे प्रदर्शन को देखकर ना सिर्फ वहां के लोग बल्कि पूर्व खिलाड़ी भी मानसिक दिवालिएपन का शिकार हो गए हैं. अभी अब्दुल रज्जाक वाली बेहूदी टिप्पणी का मामला शांत नहीं हुआ कि रमीज राजा ने भी बहुत ही गलत हरकत कर दी है. उनके सामने लाइव टीवी पर विवियन रिचर्ड्स पर रंगभेदी टिप्पणी की गई है. इसके बाद अब रिचर्ड्स की बेटी ने रमीज राजा को इतने अच्छे से हड़का दिया है कि उन्हें शायद अपनी गलती का एहसास हो गया होगा.
‘मेरे पिता, मां और मेरे पास ग्रेस है’
असल में मसाबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय रमीज राजा (सर) ग्रेस एक ऐसा गुण है जो बहुत कम लोगों में होता है. मेरे पिता, मां और मेरे पास यह बहुत ही ज्यादा है. और आपके पास नहीं है. पाकिस्तान में नेशनल टीवी पर आपको उस बात पर हंसते हुए देखकर दुख हो रहा है जिस पर लगभग 30 साल पहले दुनिया ने हंसना बंद कर दिया था. भविष्य की तरफ देखें. हम तीनों अपना सीना तान कर जी रहे हैं और यहां तक पहुंचे हैं.’
क्या है पूरा मामला?पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर आने वाले एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मौजूद एक गेस्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्डन को लेकर नस्लवादी टिप्पणी कर दी है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा भी इस शो में मौजूद थे और वे उस टिप्पणी पर हंसते हुए नजर आए थे.
असल में गेस्ट ने नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स को लेकर शायरी सुनाते हुए कहा, ‘जो खुद को समझती हैं मालिका-ए-आलिया, उनको मिलता है मिस्टर कालिया’. ये शायरी सुनकर रमीज राजा ने ना तो उन्हें रोकने की कोशिश की और ना ही कुछ कहा. बल्कि वे खीस निकालते नजर आए. यह वीडियो जमकर वायरल हो गया और लोगों ने रमीज राजा को निशाने पर ले लिया. इसी कड़ी में मसाबा ने भी बढ़िया से समझा दिया है.



Source link

You Missed

Two suspects involved in firing outside Disha Patani's Bareilly home killed in encounter
Top StoriesSep 18, 2025

दिशा पाटनी के बरेली घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया गया

लखनऊ: रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को मिली मौत, जिन्हें बारेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुरादाबाद समाचार: गोबर से कमाई! मुरादाबाद की महिलाएं बना रहीं कमाल के क्रिएटिव प्रोडक्ट्स, लोगों ने बहुत पसंद किए हैं

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिलाएं…

Scroll to Top