Sports

Marylebone Cricket Club On Slow Over Rates To icc dont allow players to waste time | ICC जल्द करेगी क्रिकेट के नियमों में बड़ा फेरबदल! गेंदबाजी टीम की बढ़ जाएंगी मुसीबतें



Marylebone Cricket Club On Slow Over Rates: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में स्लो ओवर रेट लगातार देखने को मिल रही है. स्लो ओवर रेट के कारण खेल बाधित होने से चिंतित एमसीसी (Marylebone Cricket Club) ने आईसीसी (International Cricket Council) को शुक्रवार को अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली को सरल बनाने का सुझाव दिया है.
नियमों में बदलाव की उठाई मांग
माइक गैटिंग की अध्यक्षता वाली एमसीसी की 12 सदस्यीय वर्ल्ड क्रिकेट समिति ने जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के तीन टेस्ट के दौरान हर दिन हुए समय के नुकसान के आकलन पर गौर करने के बाद यह बात कही. समिति में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी हैं.
आईसीसी को दिए सुझाव के बारे में एमसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘आईसीसी के खेलने के नियमों की कड़ी समीक्षा करने की जरूरत है कि कब सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को मैदान पर आने की अनुमति देनी है मसलन दस्तानें, ड्रिंक्स वगैरह को लेकर.’ इसमें यह भी कहा गया, ‘डीआरएस के बाद क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को तुरंत अगली गेंद डालने के लिए तैयार रहना चाहिए. इसी तरह से बल्लेबाज को भी तुरंत तैयार हो जाना चाहिए. मैदान पर ड्रिंक्स नहीं लाए जाए.’
ये हैं स्लो ओवर रेट के कारण 
एमसीसी ने यह भी कहा, ‘बल्लेबाजों के दस्ताने बदलने या बारहवें खिलाड़ी के हेलमेट लेकर आने से बहुत विलंब होता है. इससे टेस्ट में हर दिन ढाई मिनट का खेल खराब हुआ.’ समिति ने स्लो ओवर को लेकर कहा , ‘कड़े दंड के प्रावधान के बावजूद इसका उतना असर नहीं हुआ, जितना होना चाहिए. कई पहलुओं में सुधार करके समय बर्बाद होने से बचाया जा सकता है ताकि खेल की गुणवत्ता पर असर नहीं पड़े.’ एमसीसी चाहता है कि मैच में समय बर्बाद किए जाने पर पांच पेनल्टी रन भी दिए जाए. 
भारत-PAK को लगा था जुर्माना
भारत और पाकिस्तान की टीमें हाल ही में खेले गए मैच में निर्धारित समय पर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थीं, आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने नियम के अनुसार टीम को अपने 20 ओवर हर हाल में 85 मिनट के अंदर खत्‍म करना अनिवार्य था, ऐसे में अगर कोई टीम 85 मिनट में केवल 17 ओवर ही डाल पाती है तो फिर बाकी बचे तीन ओवरों में उन्‍हें जुर्माने के तौर पर पांच के स्‍थान पर केवल चार खिलाड़ियों का ही 30 यार्ड के सर्कल से बाहर खड़े होने की अनुमति दी जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Maharashtra reserves 70% of jobs in District Cooperative Banks for local candidates
Top StoriesNov 3, 2025

महाराष्ट्र ने जिला सहकारी बैंकों में 70% नौकरियों को स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया है

यदि किसी जिले से बाहर के उम्मीदवार उपयुक्त नहीं होते हैं, तो इन पदों को भी स्थानीय उम्मीदवारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतना खर्च कर सकते हैं, चुनाव आयोग ने बताई लिमिट

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और चुनावी…

BCCI to Take Matter Up With ICC if Asia Cup Trophy is Not Received by Nov 3: Devajit
Top StoriesNov 3, 2025

बीसीसीआई 3 नवंबर तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलने पर आईसीसी से मामला उठाएगा: देवजीत

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत साइकिया ने खुलासा किया है कि बोर्ड अभी भी…

Scroll to Top