IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा. एडिलेड के ओवल मैदान पर दोनों टीमें पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने की जद्दोजहद करेंगे. भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पर्थ में हुआ सीरीज का पहला मैच 295 रन से जीता और 1-0 की बढ़त बनाई. अब दूसरे मुकाबले से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है. जॉनसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को आगामी मैच की प्लेइंग-11 से बाहर कर देना चाहिए.
पहले मैच में रहे फ्लॉप
लाबुशेन ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंद पर 2 रन और दूसरी पारी में 5 गेंद पर 3 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 295 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जॉनसन ने ‘नाइटली’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘मार्नस लाबुशेन लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में करारी हार के लिए किसी को बलि का बकरा बनाया गया.’
18 पारियों से नहीं आया शतक..
बता दें कि लाबुशेन के बल्ले से पिछली 18 पारियों में शतक नहीं निकला है. आखिरी बार उन्होंने 2023 जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया था. जॉनसन का मानना है कि लाबुशेन को फॉर्म में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट टीम से बाहर करने से उन्हें शेफील्ड शील्ड के कुछ मैचों और क्लब क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा और उन पर देश की तरफ से खेलने का दबाव नहीं होगा. मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाजों के सामने उतारने के बजाय घरेलू क्रिकेट में खेलने से लाबुशेन को फायदा मिलेगा.’
10 पारियों में एक बार छुआ दहाई का आंकड़ा
जॉनसन ने कहा, ‘पिछली 10 टेस्ट पारियों में वह केवल एक बार डबल डिजिट में पहुंचे हैं. वह भले ही क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी इससे काम नहीं चल रहा है. लाबुशेन को बाहर करने का यह मतलब नहीं होगा कि टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य अधर में लटक गया है या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं.’
स्मिथ की फॉर्म भी चिंता का विषय
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने इसके साथ ही कहा कि सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की फॉर्म भी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘स्टीव स्मिथ की फॉर्म गंभीर चिंता का विषय है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी चमक खो दी है जिसके हम आदी रहे हैं. वह अपने पैड पर आने वाली गेंदों को नहीं खेल पा रहे हैं, जबकि अतीत में वह इस तरह की गेंदों पर आसानी से रन बनाते थे.’

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
NEWYou can now listen to Fox News articles! The anti-Israel Prime Minister of Spain, Pedro Sanchez, is under…