Sports

marnus labuschagne should be dropped from the playing 11 for the adelaide pink ball test says mitchell johnson | IND vs AUS: 18 पारियों से नहीं आया शतक.. पिंक बॉल टेस्ट से इस मैच विनर का कटेगा पत्ता!



IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा. एडिलेड के ओवल मैदान पर दोनों टीमें पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने की जद्दोजहद करेंगे. भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पर्थ में हुआ सीरीज का पहला मैच 295 रन से जीता और 1-0 की बढ़त बनाई. अब दूसरे मुकाबले से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है. जॉनसन का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया को खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को आगामी मैच की प्लेइंग-11 से बाहर कर देना चाहिए.
पहले मैच में रहे फ्लॉप
लाबुशेन ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंद पर 2 रन और दूसरी पारी में 5 गेंद पर 3 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 295 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जॉनसन ने ‘नाइटली’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘मार्नस लाबुशेन लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में करारी हार के लिए किसी को बलि का बकरा बनाया गया.’
18 पारियों से नहीं आया शतक..
बता दें कि लाबुशेन के बल्ले से पिछली 18 पारियों में शतक नहीं निकला है. आखिरी बार उन्होंने 2023 जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया था. जॉनसन का मानना है कि लाबुशेन को फॉर्म में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट टीम से बाहर करने से उन्हें शेफील्ड शील्ड के कुछ मैचों और क्लब क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा और उन पर देश की तरफ से खेलने का दबाव नहीं होगा. मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाजों के सामने उतारने के बजाय घरेलू क्रिकेट में खेलने से लाबुशेन को फायदा मिलेगा.’
10 पारियों में एक बार छुआ दहाई का आंकड़ा
जॉनसन ने कहा, ‘पिछली 10 टेस्ट पारियों में वह केवल एक बार डबल डिजिट में पहुंचे हैं. वह भले ही क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी इससे काम नहीं चल रहा है. लाबुशेन को बाहर करने का यह मतलब नहीं होगा कि टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य अधर में लटक गया है या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं.’ 
स्मिथ की फॉर्म भी चिंता का विषय
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने इसके साथ ही कहा कि सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की फॉर्म भी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘स्टीव स्मिथ की फॉर्म गंभीर चिंता का विषय है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी चमक खो दी है जिसके हम आदी रहे हैं. वह अपने पैड पर आने वाली गेंदों को नहीं खेल पा रहे हैं, जबकि अतीत में वह इस तरह की गेंदों पर आसानी से रन बनाते थे.’



Source link

You Missed

Paris police launch massive manhunt after $100M Louvre jewelry robbery
WorldnewsOct 24, 2025

पेरिस पुलिस ने 100 मिलियन डॉलर की लув्र की ज्वेलरी चोरी के बाद बड़े पैमाने पर मानव शिकार शुरू किया

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025: कभी-कभी आप को ऐसी खबरें मिलती हैं जो विशेषज्ञ पत्रकारों को भी आश्चर्यचकित…

Minister Jyotiraditya Scindia admonishes Vadadora MP, Mayor for being late to event; video goes viral
Top StoriesOct 24, 2025

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वडोदरा सांसद और महापौर को एक कार्यक्रम में देर से आने के लिए फटकार लगाई; वीडियो वायरल हो गया

गुजरात के वडोदरा में एक राजनीतिक स्पार्क फूट गया जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय बीजेपी नेताओं…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

मोरादाबाद समाचार : मदरसे ने 13 साल की लड़की से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट… अब 4 पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद में मदरसे ने 13 साल की लड़की से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा, अब 4 पर मुकदमा दर्ज उत्तर…

Scroll to Top