Sports

Marnus Labuschagne caught sleeping in the dressing room when Siraj takes the wicket of warner WTC Final 2023 | WTC Final 2023: इस AUS बल्लेबाज को सिराज ने नींद में भी दिया बड़ा झटका, अब VIDEO हो रहा वायरल



IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में WTC फाइनल जीतने की जंग जारी है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद भारत के अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने पारियां खेलकर टीम इंडिया को 296 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान सिराज ने कुछ ऐसा कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी की नींद ही उड़ गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत ने बनाए 296 रनपहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के पहाड़ से स्कोर के बाद भारतीय बल्लेबाजों 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 89 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 51 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 48 रन बनाए. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना सका.
सिराज ने तोड़ी इस खिलाड़ी की नींद
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. कुछ ओवर बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉर्नर आउट हो गए. ड्रेसिंग रूम में बैठे मार्नस लाबुशेन सो रहे थे, लेकिन वॉर्नर के आउट होते ही वह अचानक उठ खड़े हुए और बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आ गए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बढ़त
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में बड़ी बढ़त ली हुई है टीम इंडिया के 296 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी इसके बाद दूसरे सेशन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं लाबुशेन 8 और ख्वाजा 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 196 रनों की हो गई है. वॉर्नर 1 रन बनाकर सिराज का शिकार बने.



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top