Best Wicketkeeper Batsmen of IPL 2025: साउथ अफ्रीका और मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच मार्क बाउचर ने एमएस धोनी या ऋषभ पंत को नहीं, बल्कि एक अन्य भारतीय को आईपीएल 2025 का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है. उनका मानना है यह स्टार नेशनल टी20 टीम में जगह बनाने का भी दावेदार है. दरअसल, यह नाम और कोई नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन खेल रहे केएल राहुल हैं. राहुल दिल्ली कैपिटल के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक मिली कई जीतों में बड़ी भूमिका निभाई है.
शानदार फॉर्म में केएल राहुल
केएल राहुल ने अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 66.66 की शानदार औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. ‘जियोस्टार’ के एक्सपर्ट बाउचर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अगर आप आईपीएल को देखें तो एक खिलाड़ी जिसने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा किया है. वह हैं लोकेश राहुल. मैं यहां एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि हम भविष्य की बात कर रहे हैं.’
बाउचर ने जमकर की तारीफ
बाउचर ने कहा, ‘उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने एक मैच के बाद कुछ ऐसा कहा था जिससे मैं भी सहमत हूं. उन्होंने कहा कि जब वह विकेटकीपिंग करते हैं, तो वह बहुत सारी जानकारी हासिल करते हैं जिसका उपयोग वह अपनी बल्लेबाजी में कर सकते हैं. वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.’ साउथ अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट, 295 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके इस 48 साल के पूर्व खिलाड़ी ने ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को लेकर भी बयान दिया. इस पूर्व हेड कोच ने कहा, ‘ध्रुव जुरेल भी शानदार खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. उन्होंने कल रात अच्छी विकेटकीपिंग की. भारत में आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं.’
थकान की वजह से रोहित का खराब फॉर्म जारी
पिछले साल तक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे बाउचर आईपीएल में रोहित के कम रन बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि थकान उनके खराब प्रदर्शन के पीछे एक कारण हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय थकान को लेकर उनकी मानसिकता के बारे में निश्चित नहीं हूं. उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है. इसलिए, कभी-कभी एक कोच के रूप में, आप केवल यही कर सकते हैं कि आप खिलाड़ी को देखें, उससे बात करें और उससे कहें कि आप खुद को कैसे चुनौती दे सकते हैं?’
New-generation Fast Patrol Vessel Amulya commissioned in Coast Guard
NEW DELHI: The Indian Coast Guard (ICG) on Friday inducted a new-generation Fast Patrol Vessel (FPV) into its…

