Uttar Pradesh

मार्च में 4 बड़े ग्रहों की हलचल, पलटेगी इन 4 राशियों की किस्मत, अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : साल का दूसरा महीना यानि फरवरी खत्म होने वाला है और मार्च का माह शुरू होने वाला है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मार्च का माह बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है .क्योंकि इस माह कई ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं. ग्रहों के गोचर के अलावा कई ग्रहों की युति भी होगी. जिस कारण से कई तरह के शुभ योग का निर्माण भी मार्च के महीने में हो रहा है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च महीने में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल राशि बदलेंगे और बुध और शनि ग्रह अस्त से उदित अवस्था में आएंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों के बुध सबसे पहले 7 मार्च को मीन में प्रवेश करेंगे जहां पर पहले से ही राहु ग्रह मौजूद हैं तो 12 फरवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे. 14 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा 15 मार्च और 18 मार्च को बुध मीन राशि में जबकि शनि, कुंभ राशि में उदय होंगे. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातक के ऊपर देखने को मिलेगा.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मतअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं फरवरी समाप्त होने वाला है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है. वैदिक ज्योतिष गणना के मुताबिक मार्च के महीने में कई बड़े ग्रह जिसमें 7 मार्च को गुरु, 12 मार्च को शुक्र, 14 मार्च को सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन होगा. इसके अलावा 15 और 18 मार्च को बुध, मीन राशि में उदय होंगे. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर पड़ेगा लेकिन 4 राशियां ऐसी है जिस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार का योग बनेगा, योजनाएं कारगर सिद्ध होंगी. जातकों के नौकरी और कारोबार में तरक्की और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं.

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. कई तरह की शुभ सूचनाएं प्राप्त होगी, नौकरीपेशा करने वाले जातकों को नए अनुभव के साथ धन लाभ के योग बनेंगे, कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी तो विवाह की योग भी बनेंगे.

कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा, वाद-विवाद का निपटारा होगा, लंबे समय से चल रही परेशानियां समाप्त होगी, समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी.

कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. कोई बड़ा पुरस्कार और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. साथ ही आय के नए स्त्रोतों में इजाफा होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 08:11 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top