मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमवार को मामूली बात पर खूनी संघर्ष हो गया. बारात से वापिस लौट रहे बारातियों और ग्रामीणों में के बीच हुए घमासान में दोनों तरफ से दर्जन भर लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दरअसल, मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली देहरादून रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प का है, जहां पेट्रोल डालते समय कार खड़ी करने को लेकर कार सवार बारातियों और पेट्रोल कर्मियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद पास ही के भैसी गांव में भागकर पहुंचे बारातियों का ग्रामीणों से भी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों तरफ से दर्जनों लोगों को चोटे आई हैं.
कई लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने सुचना पर गांव में पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दौरान मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस संघर्ष में बारातियों की एक कार और दो मोटरसाईकिलों में भी ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की है.
दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर
पुलिस को इस मामले में दोनों तरफ से मिली तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है, कि सुबह 20 से 25 लोग एक कार और दो बाइकों से गांव में घुसे और जो भी मिला उसी के साथ ये मारपीट करने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद ये अपनी कार और मोटरसाईकल छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने करीब दर्जनभर लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Baraati and villagers fight, Muzaffarnagar news, Uttar pradesh news, खूनी संघर्ष में कई घायल
Source link
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

