Uttar Pradesh

मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे अयोध्या, अविमुक्तेश्वरानंद के साथ अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

Last Updated:January 25, 2026, 09:20 ISTराजभर ने आरोप लगाया कि अनशन के दौरान शंकराचार्य के शिष्यों द्वारा पुलिस के साथ बदतमीजी की गई और कॉलर पकड़ने जैसी हरकतें सामने आईं. उन्होंने कहा कि स्वामी जी संत हैं और यदि उन्हें स्नान करना था तो स्वयं जाकर स्नान करना चाहिए था.कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर.अयोध्या: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अनशन को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुआ कहा कि विपक्ष, वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात करता है, लेकिन वीआईपी स्नान के लिए अनशन किया जा रहा है.

शंकराचार्य के शिष्यों ने की पुलिस से बदतमीजी

इतना ही नहीं राजभर ने आरोप लगाया कि अनशन के दौरान शंकराचार्य के शिष्यों द्वारा पुलिस के साथ बदतमीजी की गई और कॉलर पकड़ने जैसी हरकतें सामने आईं. उन्होंने कहा कि स्वामी जी संत हैं और अगर उन्हें स्नान करना था, तो स्वयं जाकर स्नान करना चाहिए था.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना

इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब पीडीए का मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बन गया है. इसके साथ ही एसआईआर के नाम पर वोट काटे जाने के आरोपों पर भी तंज कसा. इतना ही नहीं राजभर ने 85 लाख मृतकों के मुद्दे पर कहा कि उन्हें जिंदा करने की क्षमता सिर्फ अखिलेश यादव में ही है.

बता दें कि राजभर, कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में पहुंचे थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) योजना प्रदेश की पहचान बन चुकी है.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2026, 09:02 ISThomeuttar-pradeshमंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे अयोध्या, साधा अविमुक्तेश्वरानंद पर निशाना

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद में बनेंगे वॉर बंकर, सिविल डिफेंस ने DM से मांगी सभी बेसमेंट की जानकारी, जानिए क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्लान

Last Updated:January 25, 2026, 11:15 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद में युद्ध और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सिविल…

Scroll to Top