Uttar Pradesh

‘मंत्री जी! बिजली नहीं आ रही… अधिकारी सुन नहीं रहे’ कटौती से परेशान राज्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री को लिखा लैटर

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले राज्यमंत्री केपी मलिक ने ऊर्जा मंत्री को लेटर लिख दिया. उन्होंने इस लैटर के जरिए अपने इलाके में चल रही बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने की मांग की है. केपी मलिक ने लिखा कि हमारे नगर में बीते 4 दिनों से अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है. इस वजह से लोगों को गर्मी के बीच भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहर भर के लोग परेशान है, जबकि बिजली विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.

राज्यमंत्री केपी मलिक ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र के जरिये बताया कि जनपद में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. जनपद बागपत में बिजली व्यवस्था/आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है. जिला मुख्यालय, तहसील या ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति शासन के निर्देशानुसार नहीं हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि बड़ौत में तो हालात और भी ज्यादा खराब हैं. यह 4 दिनों से लगातार कटौती हो रही है.

यह भी पढ़ेंः सालों पुरानी कब्र में दिखा ऐसा नजारा, इकट्ठा हो गया पूरा गांव, फिर फॉरेस्ट टीम ने निकाले 19 सांप

मंत्री केपी मलिक ने लिखा कि विशेषकर मेरे विधानसभा क्षेत्र 51 बड़ौत के नगर बड़ौत में अधिकांश भाग में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है. बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इसका सरकार और विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

मंत्री केपी मलिक ने निवेदन किया कि नगर बड़ौत, जनपद बागपत में बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया जाए. जिससे कि इस समस्या का निवारण हो सके. आम जनता को राहत मिल सके. गौरतलब है कि बड़ोत नगर में बिजली समस्या को लेकर मंत्री केपी मलिक ने बीते साल भी ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा था.
Tags: Baghpat news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 18:26 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top