Sports

मांजरेकर को क्या हो गया… बुमराह के शोर के बीच इस गेंदबाज को बताया खूंखार, बताया सिराज से भी बेहतर



India vs England: भारत-इंग्लैंड टेस्ट में तीन दिन बेहद रोमांचक रहे. पहले दो दिन बल्लेबाजों की तूती बोली तो तीसरे दिन छा गए टीम इंडिया के स्टार जसप्रीत बुमराह. उन्होंने पंजा खोलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. लेकिन हाल ही में चर्चा में रहे दिग्गज संजय मांजरेकर ने एक बार फिर बूम-बूम की गूंज के बीच विपरीत बयान दे दिया है. जब सभी टीम इंडिया के स्टार पेसर बुमराह की तरीफ कर रहे हैं इस बीच उन्होंने महज 3 टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज को तारीफ के लिए चुना है. 
किसके लिए बोले मांजरेकर? 
‘मैच सेंटर लाइव’ पर बोलते हुए जियोस्टार विशेषज्ञ मांजरेकर ने प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में बात की. उन्होंने पहली पारी में संघर्षपूर्ण 3 अहम विकेट झटके. मांजरेकर ने कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर आप इस टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए खेले गए टेस्ट के मुकाबले देखें, तो वे मुझे सबसे अच्छे लगे. कल, हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिले, फिर भी वे भारत के दूसरे नंबर के तेज गेंदबाज थे.’
सिराज से भी बेहतर थे कृष्णा- मांजरेकर
उन्होंने आगे कहा, ‘वे मोहम्मद सिराज से बेहतर थे, निश्चित रूप से शार्दुल ठाकुर से ज्यादा शक्तिशाली. इसलिए, भारत ने सही विकल्प चुना और उन्हें चुना. यह प्रसिद्ध कृष्णा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. समय के साथ, अगर वे कुछ विकेट लेते हैं और आत्मविश्वास हासिल करते हैं तो वे और बेहतर हो सकते हैं. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की है, उसके लिए मैं आलोचना नहीं करूंगा. उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार वह सब कुछ किया है जो वे कर सकते थे.’
ये भी पढ़ें.. ’10-12 साल से खेल रहा हूं और..’ बुमराह ने रिटायरमेंट अचानक दिया बड़ा बयान, IND-ENG मैच के बीच खलबली
इंग्लैंड ने बनाए 465 रन
इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 465 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और भारत से 6 रन पीछे रह गई. ओली पोप ने शतकीय पारी खेली जबकि हैरी ब्रूक 99 के स्कोर पर आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा के लिए सबसे बहुमूल्य विकेट हैरी ब्रूक का रहा क्योंकि वह एक तीखी बाउंसर का शिकार थे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 96 रन की बढ़त ले ली है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top