कानपुर. गोरखपुर में पुलिस पिटाई से हुई युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी मीनाक्षी ने अपने परिवार और अपनी जान पर खतरे की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एक महिला कॉन्स्टेबल और एक पुलिस कॉन्स्टेबल की ड्यूटी 24 घंटे उनके साथ लगा दी थी. लेकिन मीनाक्षी ने वह सुरक्षा वापस कर दी. मीनाक्षी ने इस बाबत अपने ट्वीट में लिखा कि अंगरक्षकों से वे सुरक्षित नहीं, बल्कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो, तभी वे सुरक्षित हैं.
बता दें कि गोरखपुर के होटल में युवा प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पुलिस ने पिटाई की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. हत्या के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एसआईटी का गठन हुआ. एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और कई तथ्यों पर काम भी कर रही है. गोरखपुर के होटल से लेकर हॉस्पिटल तक और कानपुर में भी पूछताछ और बयान लेने का सिलसिला जारी है.
इन्हें भी पढ़ें :वायरल वीडियो मामले में IAS इफ्तिखारुद्दीन ने लखनऊ में SIT के समक्ष दर्ज कराए बयानउमा भारती का बयान- ‘कांग्रेस-सपा चाहती हैं खून की नदियां बहें और वे नाव चलाकर सत्ता सिंहासन तक पहुंचें’
सुरक्षा वापस किए जाने के बाद बुधवार को दो जांच अधिकारी मीनाक्षी के घर पहुंचे और बयान लिए. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां एक और एसआईटी अपनी जांच कर रही है, तो वहीं विवेचक भी मनीष गुप्ता की हत्या से जुड़े हर पहलू की जांच कर रहे हैं. होटल, हॉस्पिटल और मनीष गुप्ता के मित्र, रिश्तेदार व परिजनों से पूछताछ की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Lalu’s sons struggle as Tejashwi trails in Raghopur and Tej Pratap slips to third in Mahua
RJD leader and INDIA bloc’s chief ministerial face Tejashwi Yadav was trailing BJP candidate Satish Kumar by 4,829…

