आयुष तिवारी/कानपुर. कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करूंगी कि ऐसा कानून बनाया जाए, जिससे मुस्लिम के घर को मुस्लिम और हिन्दू का घर हिन्दू ही खरीद सके. महापौर मुंशी पुरवा में क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान वह मंदिर पर हुए अवैध कब्जे और मंदिर परिसर में कूड़ा देखकर आगबबूला हो गईं. वहीं, उन्होंने धर्मशाला में हुए अवैध मकान को भी जांच कर गिराने का आदेश दिया है.दरअसल, मंदिरों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर मेयर से क्षेत्रीय पार्षद ने शिकायत की थी, जिसके बाद वह मुंशी पुरवा पहुंचीं. यहां पर हनुमान मंदिर के चारों ओर हो चुके अवैध कब्जे को देखकर मेयर का पारा हाई हो गया. यहां पर पांच मकान मंदिर की तरफ बड़ा छज्जा और खिड़कियां खोले हुए थे. वहीं हनुमानजी की मूर्ति के पास ही रोजाना कूड़ा फेंका जा रहा था. महापौर ने सभी कब्जा धारकों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही पास में बनी नगर निगम की धर्मशाला पर अवैध रूप से कब्जा करके दो मंजिला मकान बना था. इसको भी उन्होंने गिराने का निर्देश दिया.2022 में भी छेड़ा था अभियानबता दें कि महापौर प्रमिला पांडेय ने साल 2022 में भी मंदिरों में हुए अवैध कब्जे को लेकर बड़ा अभियान छेड़ा था. ज्यादातर मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ही कब्जे मिले थे. कई मंदिर ऐसे भी मिले थे, जिसके कैंपस में बिरयानी तक पकाई जा रही थी, लेकिन 3 जून 2022 को ही कानपुर में हिंसा के बाद यह अभियान बंद हो गया था, जिसको आज फिर से शुरू किया गया..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 16:08 IST
Source link
YSRCP Blames Naidu-Lokesh-Kalyan Trio for Pushing AP into Chaos
Amaravati: Senior YSRCP leader A Rambabu accused Chief Minister N Chandrababu Naidu, IT Minister Nara Lokesh and Deputy…

