Uttar Pradesh

मंदिर के पास बिना प्याज लहसुन के बनते हैं समोसे…स्वाद ऐसा कि 6 रुपये में हो जाएगा पैसा वसूल



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जिले में खाने-पीने की बात करें तो डिश की कमी नहीं है. आपको तमाम जगहों पर विभिन्न प्रकार के एक से एक डिश खाने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन जो ऐतिहासिक मंदिर बाबा बालेश्वर नाथ के पास समोसे मिल जाएंगे वो शायद कहीं न मिल पाए. यहां हर समय ग्राहकों की लंबी कतार लगी रहती है. धार्मिक स्थल होने के कारण इस समोसे की मांग और ज्यादा बढ़ जाती है. बिना लहसुन प्याज के बनने वाला समोसा इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद हर कोई इसके स्वाद का दीवाना हो जाता है.बलिया रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर प्रसिद्ध बाबा बालेश्वर नाथ है. जहां पर यह कल्लू यादव की फेमस समोसे की दुकान है. दुकानदार कल्लू यादव ने कहा कि यह लगभग 30 वर्ष पुरानी समोसे की दूकान है. यह दुकान आज लोकप्रिय इसलिए बनी हुई है क्योंकि यहां शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है और दुसरी बात बिना लहसुन प्याज का बनता है. यहां जिले का सबसे प्रसिध्द बाबा बालेश्वर नाथ का मन्दिर भी है. जहां इस समोसे को बनाने की बात है तो इसका समान बाजार से खरीदकर सीधे घर पर भेजवाया जाता है. जहां इसे धो कर सफाई से तैयार किया जाता है. बनाने में काफी मेहनत लगता है तब जाकर लोगों का यह प्रिया बना हुआ है.यहां मिलता है बिना लहसुन प्याज का समोसादुकानदार की माने तो बिना लहसुन प्याज का यह समोसा 6 रुपये प्रति पीस के हिसाब से ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है. दुकान पर आए ग्राहकों ने कहा कि ऐसा समोसा जिले में और कहीं नहीं मिलता है. कई ग्राहको ने कहा कि हम इस लाज़वाब समोसे का स्वाद लेने वर्षों से आते हैं. यहां हर समय लोगों की भीड़ ही यह साफ जाहिर करती है. कि स्वाद के लिए सिर्फ लहसुन प्याज मायने नहीं रखता. स्वाद के लिए मेहनत और कला ही महत्वपूर्ण है..FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 16:57 IST



Source link

You Missed

ED files charge-sheet against former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel’s son
Top StoriesSep 15, 2025

सीएजी ने पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के पुत्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के…

MHA begins budget exercise for 2026-27; asks departments to submit realistic estimates, prioritise schemes
Top StoriesSep 15, 2025

मानव संसाधन विकास मंत्रालय 2026-27 के लिए बजट का अभ्यास शुरू करता है; विभागों से वास्तविक अनुमान प्रस्तुत करने और योजनाओं को प्राथमिकता देने के लिए कहता है

अधिकारियों ने कहा कि निर्देश दिए गए हैं कि वर्षभर में संशोधित अनुमान और बजट अनुमान प्रस्तुत करने…

Scroll to Top