IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम ने लंका में अपना डंका बजा दिया है. ट्राई सीरीज में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका और मेजबान श्रीलंका फुस्स साबित हुईं. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने कोलंबो में श्रीलंका को 97 रनो से रौंद दिया. टीम इंडिया की तिकड़ी ने मिलकर जीत की इबारत लिख दी. उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया और स्कोरबोर्ड पर भारत ने रनों का अंबार लगा दिया. जवाबी कार्यवाही में श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
मंधाना ने ठोकी शानदार सेंचुरी
मंधाना लगातार शानदार फॉर्म में नजर आई. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 116 रन की बेजोड़ पारी खेली. भारत के बैटिंग के फैसले को सही साबित किया. उनके अलावा हरलीन देओल ने भी (47), कप्तान हरमनप्रीत कौर (41) और जेमिमा रॉड्रिग्स (44) रन की शानदार पारियां खेलीं. भारत ने इन पारियों के दम पर स्कोरबोर्ड पर 342 रन का पहाड़नुमा स्कोर टांग दिया.
घातक हुई भारत की गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी भी घातक देखने को मिली. मीडियम पेसर स्नेह राणा (4-38) और अमनजोत कौर (3-54) की धांसू गेंदबाजी से श्रीलंका की कमर ही तोड़ दी. इन दोनों के अलावा श्री चरणी के खाते भी एक विकेट लगा. कसी हुई बॉलिंग के चलते श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई और इस त्रिकोणीय श्रृंखला की उपविजेता बनी.
ये भी पढे़ें… Virat Kohli: मजबूरी में संन्यास ले रहे विराट कोहली… दिग्गज के बयान से मची खलबली, बताई ये वजह
अमनजोत कौर ने दिलाई शुरुआत
पहाड़नुमा लक्ष्य के जवाब में भारत को शानदार शुरुआत अमनजोत कौर ने दी. उन्होंने श्रीलंकाई ओपनर हसिनी परेरा को 0 पर ही चलता कर दिया. इसके बाद 36 के स्कोर पर दूसरी ओपनर को भी पवेलिनय भेज दिया. इसके बाद स्नेह राणा ने जिम्मेदारी ली और 4 विकट लेकर श्रीलंका को पस्त कर दिया. भारत ने 97 रन से मुकाबले को जीतकर खिताबी जीत दर्ज की.
Winter Session Day 12: Both houses adjourned; RS clears Appropriation Bill; LS passes Insurance Amendment Bill
The proposed National Seeds Bill 2025 will not apply to farmers and their traditional seed varieties, with provisions…

