रामपुर में नवीन सब्जी मंडी में हुआ हड़कंप, चार फीट लंबा कोबरा निकल गया
रामपुर की नवीन सब्जी मंडी में एक दिलचस्प घटना घटी जिसमें एक सब्जी की बोरी से चार फीट लंबा कोबरा निकल आया. मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर को सूचित किया. स्नेक कैचर ने कोबरा को सुरक्षित पकड़ा और बाद में जंगल में छोड़ दिया।
स्नेक कैचर सिंटू ने बताया कि कोबरा बहुत जहरीला होता है और अगर किसी को ये काट ले तो आधे घंटे से भी कम वक्त में हालत बिगड़ सकती है. ऐसे में झाड़ फूंक या घरेलू टोटके करने के बजाय सीधे अस्पताल जाना ही सही होता है।
रामपुर तराई वाला इलाका है और उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है. यहां नदियां और जंगल ज्यादा होने की वजह से अक्सर बरसात में सांप बाहर निकल आते हैं. कई बार तो ये सांप नदियों के रास्ते आबादी तक पहुंच जाते हैं. यही वजह है कि यहां कोबरा, करैत, अजगर और दूसरे कई सांप देखने को मिल जाते हैं।
रामपुर में हर साल कुछ लोग और जानवर सर्पदंश का शिकार हो जाते हैं. सिंटू का कहना है कि अगर सांप काट ले तो पीड़ित को ज्यादा हिलाना डुलाना नहीं चाहिए और जितनी जल्दी हो सके अस्पताल ले जाना चाहिए. कई बार लोग झाड़ फूंक के चक्कर में कीमती समय गवां देते हैं और हादसा बड़ा हो जाता है.