Uttar Pradesh

मंच पर रोये बृजभूषण शरण सिंह, बोले- ‘अब एक्ट्रेस मेरे साथ सेल्फी लेती हैं’, खुद बताई वजह

गोंडा. यूपी के गोंडा के एक निजी विद्यालय में पहुंचे WFI के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए. वह वहां स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे बृजभूषण शरण सिंह की आंखों में आंसू आ गए. मंच पर वह कई बार गमछे से आंसू पोंछते नजर आए.

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद दिल्ली में महिला पहलवानों ने प्रदर्शन किया था. मंच से बोलते हुऐ विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह महिला पहलवानों के आंदोलन की चर्चा कर रहे थे कि गोंडा-बलरामपुर सीट से एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने पूर्व सांसद पर लगाए गए आरोपों को फर्जी बताया. वहीं एमएलसी के द्वारा की गई इस चर्चा के बीच पूर्व सांसद रो पड़े.

बोलेरो में बैठे थे 2 युवक, चेकिंग कर रही पुलिस को हुआ शक, जैसे ही कहा रुको- मच गई भगदड़

वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से महिला पहलवानों के प्रदर्शन और केस पर कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है. कांग्रेस, दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा ने षडयंत्र रचा और मुझे बदनाम किया गया. बृजभूषण ने दोहराया की पहले मैं यही बात कहता था आज पूरा देश कह रहा है. वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि 1996 में मेरे साथ षडयंत्र हुआ, तो मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद हुई और 2023 में षड्यंत्र हुआ तो छोटा बेटा करण भूषण सिंह सांसद हुआ.

वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं 1991 से सांसद हूं, पहले कोई मेरी सेल्फी नहीं लेता था और पहलवानों की इस घटना के बाद से सब लोग सेल्फी लेते है. अब जब मैं दिल्ली जाता हूं तो हीरो, हीरोइन, साधू संत और तमाम लोग मेरे साथ सेल्फी लेते है. पूर्व सांसद ने मंच से कई बार दोहराया की अगर वे बदनाम हुए तो नाम भी हुआ और अब लगातर सेल्फी का दौर चल रहा है.
Tags: Gonda news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 22:07 IST

Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top