फरीजा सिर्फ पेंसिल शेडिंग या वॉटर पेंटिंग ही नहीं करतीं, उनकी रुचि एक्रेलिक कलर में भी है. राजनीतिक चरित्र के साथ-साथ प्रकृति पर भी उनकी निगाह रहती है. नेचर की यह एक्रेलिक पेंटिंग कितनी नैचुरल है, वह आप खुद देख और महसूस सकते हैं. ऐसी ही प्यारी पेंटिंग्स की वजह से फरीजा को नेशनल, इंटरनेशनल और स्टेट लेवल पर कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. परिंदों की उड़ान, जीएफ फाउंडेशन, विद्याभारती कला केंद्र की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
Source link
सर्दियों में पशुओं का ऐसे रखें ध्यान, वरना इस जानलेवा बीमारी का होता है खतरा, जानें एक्सपर्ट की सलाह
Last Updated:December 24, 2025, 14:09 ISTAnimal Care Tips: सर्दियों में पशुओं और बछड़ों की सही देखभाल बेहद जरूरी…
