Uttar Pradesh

Man kills wife infront of police in mathura on valentine day up crime news



हाइलाइट्सपुलिस की मौजूदगी के बीच पति ने पत्नी को मारी गोली मृतका ने हिरोइन बनाने के बहाने गैंगरेप का दर्ज कराया था मुकदमा गैंगरेप के मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन होता था विवादमथुरा. धर्मनगरी मथुरा में एक हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ दिन पूर्व हिरोइन बनने गई युवती के साथ गैंगरेप के मामले की जांच अभी पुलिस पूरी भी नहीं कर पाई थी कि इसी बीच वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को तोहफे के रूप में मौत दे दी. पुलिस की मौजूदगी में शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र के भाहई गांव की है. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

दरअसल, कुछ महीने पहले मृतक महिला गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई थी. कुछ माह बाद लौटी महिला ने पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों पर फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इस मामले मे थाना रिफाइनरी पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ रेप की धारा 376 डी /323 /506 में मुकदमा दर्ज किया था. सूत्रों की मानें तो इस बात को लेकर पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. मंगलवार को भी पति गंगा सिंह और पत्नी सोनिया सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर दिया. पुलिस गांव पहुंच गई. महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थी. इसके बाद महिला अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ चलने को हुई तो पति ने घर में कपड़े रह जाने की बात कहकर उसको आवाज लगाई। पत्नी कपड़े लेने के लिए घर के अंदर घुसी. इसके अगले पल ही तमंचा लिए खड़े पति ने पत्नी के माथे पर गोली मार दी. गोली लगते ही पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस कुछ समझती, उससे पहले ही आरोपी महिला का पति भाग निकला. पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या की खबर से विभाग में खलबली मच गई.

घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वही एसपी सिटी एमपी सिंह ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी हैं. एसपी सिटी ने बताया कि वारदात के समय पुलिस घर के बाहर ही खड़ी थी. महिला की हत्या घर के अंदर हुई है. आरोपी पति गंगा सिंह की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस समेत कई टीमों को लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, Mathura police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 10:43 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top