Health

Man experiencing fatigue issue was prescribed by vitamin but it turned out he had blood cancer | थकान की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर ने दी विटामिन की दवा; लेकिन रिपोर्ट देख उड़ गए सबके होश!



मार्टिन एंडर्टन को कभी सपने में भी यह अंदाजा नहीं था कि हमेशा थका महसूस करना एक जानलेवा बीमारी का संकेत हो सकता है. दो बच्चों के पिता मार्टिन ने कभी सोचा भी नहीं था कि मामूली थकान और रात में पसीना आने जैसी शिकायतें उनकी जिंदगी बदलकर रख देंगी. आमतौर पर हेल्दी रहने वाले मार्टिन को जब थकान, मुंह में छाले और अचानक वजन घटने जैसी समस्याएं होने लगीं, तब उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया.
हालांकि, मार्टिन को डॉक्टर के पास पहुंचने पर चौंकाने वाली बात पता चली. उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ा, क्योंकि वे इतने वर्षों में कभी डॉक्टर के पास नहीं गए थे. उन्हें विटामिन की दवा देकर वापस भेज दिया गया. लेकिन जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो आखिरकार खून की जांच की गई. रिपोर्ट सामने आते ही डॉक्टर भी हैरान रह गए. मार्टिन को एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (ALL) नामक दुर्लभ और जानलेवा ब्लड कैंसर होने का पता चला.
30% बचने की उम्मीद, लेकिन हार नहीं मानीमार्टिन ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी कीमोथेरेपी से बचने की संभावना मात्र 30 प्रतिशत थी. यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. मार्टिन ने कहा कि 30 प्रतिशत भी जीने का मौका था, इसलिए मैंने लड़ने का फैसला किया और पॉजिटिव रहने की ठानी. जून 2019 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन करवाया.
आज मार्टिन एक सामान्य जीवन जी रहे हैं, हालांकि कुछ बदलावों के साथ. उन्होंने बताया कि ल्यूकेमिया के बाद मैं अब वे काम नहीं कर पाता, जिन्हें पहले बेहद पसंद करता था, जैसे कि DIY (Do It Yourself) प्रोजेक्ट्स. मेरी पीठ में अक्सर दर्द रहता है, जो बोन मैरो बायोप्सी और लम्बर पंक्चर के कारण हुआ है. लेकिन मैं इसे सहन करना सीख गया हूं और इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मैं जिंदा हूं.
ल्यूकेमिया के लक्षण और बचावल्यूकेमिया खून और बोन मैरो को प्रभावित करने वाला कैंसर है, जिससे व्हाइट ब्लड सेल्स का असामान्य उत्पादन होता है. इसके शुरुआती लक्षणों में लगातार थकान, बार-बार संक्रमण, आसानी से चोट लगना, वजन घटना, बुखार, रात में पसीना आना, और हड्डियों में दर्द शामिल हैं. ये लक्षण कई बार आम बीमारियों की तरह लगते हैं, इसलिए समय रहते ब्लड टेस्ट करवाना जरूरी है. अगर आपको लगातार थकान या अन्य लक्षण महसूस हों, तो डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

ED files chargesheet against Robert Vadra in Sanjay Bhandari case
Top StoriesNov 20, 2025

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने संजय भंडारी मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट…

सीएम नीतीश के शपथ समारोह में मोदी के जबरा फैन का जलवा, सेल्फ़ी लेने उमड़ी भीड़
Uttar PradeshNov 20, 2025

गोरखपुर विश्वविद्यालय की बड़ी शोध, वैज्ञानिकों की पड़ताल लिवर कैंसर के मूल कारण तक पहुंची, नए इलाज की उम्मीद बढ़ गई।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की एक महत्वपूर्ण रिसर्च अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज…

Scroll to Top