Health

Man dies after drinking coconut water fungal infection caused brain damage | नारियल पानी बना काल! फंगल इंफेक्शन से ब्रेन हुआ डैमेज, शख्स की दर्दनाक मौत



गर्मियों में नारियल पानी को सेहतमंद और ठंडक पहुंचाने वाला ड्रिंक माना जाता है. खासतौर पर समुद्री तटों और हॉलिडे डेस्टिनेशन पर लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. लेकिन क्या हो अगर यही हेल्दी ड्रिंक आपकी जान के लिए खतरा बन जाए? ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नारियल पानी पीने के बाद एक शख्स की ब्रेन डैमेज से मौत हो गई. दरअसल, डेनमार्क के 69 वर्षीय व्यक्ति ने बासी और खराब हो चुके नारियल पानी का सेवन कर लिया, जिसके कुछ ही घंटों बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 26 घंटे के अंदर उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स एक महीने पुराना नारियल पानी पी बैठा था, जिसे फ्रिज में स्टोर नहीं किया गया था. नारियल का स्वाद अजीब लगने पर उन्होंने इसे ज्यादा नहीं पिया, लेकिन थोड़ी ही मात्रा ने उनके शरीर में जानलेवा फंगल इंफेक्शन फैला दिया. इसके बाद उन्हें पसीना आने लगा, उल्टी होने लगी, संतुलन बिगड़ने लगा और उनका रंग पीला पड़ गया. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उनका ब्रेन गंभीर रूप से सूज चुका था और 26 घंटे बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.
कैसे हुआ इतना खतरनाक संक्रमण?अध्ययन के मुताबिक, नारियल को कम तापमान (4-5°C) पर स्टोर करने की सलाह दी जाती है, लेकिन यह नारियल करीब एक महीने तक कमरे के तापमान पर रखा था, जिससे उसमें फंगल और बैक्टीरियल ग्रोथ हो गई. रिपोर्ट में बताया गया कि जब मरीज ने नारियल खोला, तो उसका अंदरूनी भाग चिपचिपा और सड़ा हुआ था, जिससे साबित हुआ कि वह खराब हो चुका था और उसमें खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद थे.
नारियल पानी पीते समय रखें ये सावधानियां* हमेशा ताजा नारियल चुनें. फटे या खुले नारियल से बचें, क्योंकि उनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं.* यदि नारियल पहले से छिला हुआ है या खुला है, तो इसे तुरंत फ्रिज में रखें.* अगर नारियल का स्वाद बदला हुआ लगे या उसकी बनावट अजीब हो, तो उसे न पिएं.* नारियल को काटने और पीने के लिए साफ स्ट्रॉ और बर्तन का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

लखनऊ: ताउम्र जेल में ही रहना होगा.. हाईकोर्ट ने चचेरे भाई की फांसी को उम्रकैद में बदला, 5 माह की मासूम से रेप के बाद की थी हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
Top StoriesNov 20, 2025

अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, गिरफ्तार किया गया; दिल्ली कोर्ट ने उन्हें 11 दिनों की एनआईए क Custody में भेजा

चंडीगढ़: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी अनमोल भिष्णोई…

Scroll to Top