हाइलाइट्स7 अक्टूबर को कारोबारी की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर की थी लूट मुखबरी की सूचना पर पुलिस ने चलाया था चेकिंग अभियान पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी गाजियाबाद. पांच दिन पहले गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में कारोबारी की पत्नी और उसकी बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख की लूट करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 तमंचा 315 बोर, 10 खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाशों की शिनाख्त राजकुमार, अमित, फिरोज और सौगन्ध के रूप में हुई है. सभी ने 7 अक्टूबर को एक घर में मां और बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया था. इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. एसपी सिटी ने बताया कि सभी ने अपने गुनाह कबूल किए हैं.
जनपद में एक्टिव था गैंगएसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि इलाके में बंधक बनाकर डकैती डालने वाला गैंग सक्रिय है. इसी को लेकर पुलिस चेकिंग कर रही थी तो थाना सिहानी गेट इलाके में तीन बाइक सवार संदिग्धों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई में दो लोग घायल हो गए. इसके बाद दो अन्य बाइक सवारों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू हुई तो कविनगर इलाके में उनसे मुठभेड़ हुए. इसमें भी एक बाइक पर सवार दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में सफल रहे. पकड़े गए बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 08:30 IST
Source link
State inquiry panel, Bengal Governor inspect Salt Lake stadium
A day after spectators went on a rampage during Argentine football icon Lionel Messi’s event at Kolkata’s Salt…

