Health

Male Contraceptive Successfull Test The Indian Council of Medical Research ICMR RISUG Stop Unwanted Pregnancy | Male Contraceptive: अब मेल पार्टनर भी रोक सकेंगे अनचाही प्रेग्नेंसी, कंडोम की नहीं पड़ेगी जरूरत



Male Contraceptive Successfull Test: मौजूदा दौर में एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, जिसके कारण अनचाही प्रेग्नेंसी के खतरे में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में महिलाओं को गर्भधारण करने में अबॉर्शन का सहारा लेना पड़ता है जो न सिर्फ अमानवीय है बल्कि एक फीमेल के लिए एक पेनफुल एक्सपीरिएंस भी होता है. हालांकि कंडोम के जरिए अनवॉन्टेड प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है, फिर कई बार गर्भ धारण करने के डर से महिलाएं इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करती हैं, लेकिन क्या पुरुषों के लिए भी कोई कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स बनी है?
साइंटिस्ट ने डेवलप की मेल कॉन्ट्रासेप्टिवइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (The Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) ने मेल कॉन्ट्रासेप्टिव पर करीब 7 साल का रिसर्च किया है, जिसका नाम RISUG है, जिसका मतलब’ Reversible Inhibition of Sperm under Guidance’. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये सेफ और इफेक्टिव है. ये एक तरह का इंजेक्शन है जो लंबे वक्त तक स्टेरिलिटी देता है और सबसे अच्छी बात ये है कि इस कंडीशन को रिवर्स भी किया जा सकता है. बता दें कि इसे 303 सेहतमंद पुरुषों पर रिसर्च किया गया है और बिलकुल सुरक्षित पाया गया है.

कैसे काम करता है RISUG?
1. RISUG को स्पर्म डक्ट में इंजेक्ट किया जाता है, ये वो ऑर्गन है जो स्पर्म को टेस्टिकल्स से पेनिस तक ले जाता है.
2. इसमें सबसे पहले स्क्रॉटम में एक लोकल एनेस्थीसिया दिया जाता है, फिर स्पर्म डक्ट में एक एक करके इंजेक्शन लगाया जाता है.
3. इंजेक्शन लगने के बाद हाइली चार्ज्ड पॉलिमर स्पर्म डक्ट के इनर वॉल में चिपक जाते हैं. फिर जब नेगेटिवली चार्ज्ड स्पर्म के कॉन्टैक्ट में पॉलिमर आते हैं तो ये उसकी पूंछ को खत्म कर देते हैं, जिससे वो एग के साथ फर्टिलाइज करने के काबिल नहीं रह जाता है
4. रिसर्चर्स का दावा है कि RISUG के जरिए प्रेग्नेंसी को 99 फीसदी तक बिना किसी सीरियस साइड इफेक्ट के जरिए रोका जा सकता है. जिन पुरुषों पर ये रिसर्च किया गया है उनकी पत्नियों पर कोई बुरा असर नहीं देखा गया.

शादीशुदा कपल्स को होगा फायदाशादीशुदा कपल एक वक्त के बाद और ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करना चाहते, लेकिन गर्भनिरोधक गोलियां खाने की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की होती है. अगर वो इसे खाना भूल जाए तो अनचाही प्रेग्नेंसी का डर लगा रहता है. ICMR की इस रिसर्च से उम्मीद जगी है कि पुरुष भी कॉन्ट्रासेप्टिव का इस्तेमाल करेंगे और अनचाही प्रेग्नेंसी को आसानी से रोक पाएंगे.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Love on Loading
Top StoriesSep 16, 2025

Love on Loading

Hyderabad’s dating apps are suffering from burnout, and no, it’s not because they’re overwhelmed by usage. Bumble, Tinder…

Congress launches ‘Vote Chor, Gaddi Chhod’ padyatra in Chhattisgarh over alleged voter list irregularities
Top StoriesSep 16, 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू की

रायपुर: विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को जनसाधारण के बीच उजागर…

Scroll to Top