Entertainment

Malaika Arora and Arjun Kapoor Spotted Together after dinner date | हाथों में हाथ डाले रेस्तरां से बाहर निकले Arjun-Malaika, इस डर से फटाफट हुए फरार!



नई दिल्ली: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जब से रिलेशनशिप में आए हैं, तब से उनकी खबरें सुर्खियों में ही रहती हैं. एक बार फिर ये जोड़ा एक-साथ नजर आया वो भी बड़े रोमांटिक अंदाज में. इनको इस तरह देख लोग उनकी फोटो खींचे बिना रह नहीं पाए और जैसे ही ये फोटो खींची गई, वो सोशल मीडिया की गलियों में वायरल होने लगी. 
अर्जुन मलाइका साथ में हुए स्पॉट
बीते काफी वक्त से अर्जुन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग अपने रिलेशन​शिप को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं. दोनों के अफेयर को लेकर कई खबरें मीडिया में आती रहती हैं. वहीं अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है. हाल ही में अर्जुन और मलइका को फिर से एक साथ स्पॉट किया गया है. इस दौरान की दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
 

 
हाथ में हाथ डाले नजर आया जोड़ा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लू डेनिम वियर किया है. वहीं अर्जुन कपूर की टी शर्ट पर लिखा हुआ मैसेज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. अर्जुन की टीर्शट पर ‘Wasted Youth’ यानी बर्बाद युवा लिखा है. वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर इस मैसेज को देखने के बाद इस पर कमेंट कर अर्जन को ट्रोल कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. अर्जुन कपूर के साथ पिछले 2 साल हैं मलाइका अरोड़ा. बता दें कि मलाइका ने साल 1998 में ऐक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी. साल 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया.
अर्जुन की फिल्में
आपको बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘भू​त पुलिस’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में अर्जुन (Arjun Kapoor Films) के अलावा यामी गौतम, जावेद जाफ़री, जैक्लीन फर्नांडिस, राजपाल यादव, सैफ अली खान मुख्य किरदार में हैं. वहीं अब वह ‘एक विलन 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. 
यह भी पढ़ें- शमिता ने जीजा राज कुंद्रा के बारे में पूछा सवाल, मां ने तीन शब्दों में दिया जवाब
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करेंक्



Source link

You Missed

Amit Shah to BJP workers
Top StoriesSep 18, 2025

Amit Shah to BJP workers

DEHRI-ON-SONE: Union Home Minister Amit Shah on Thursday asked BJP workers in Bihar to expose the INDIA bloc’s…

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top