Uttar Pradesh

Makoy is useful in removing inflammation as well as various diseases. – News18 हिंदी



विशाल भटनागर /मेरठः जंगलों में साधारण सा दिखने वाला मकोय का पौधा आयुर्वेदिक पद्धति में काफी महत्व रखता है. इस पौधे की पत्तियां, जड़, टहनी और फल विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सहायक मानी जाता हैं. इतना ही नहीं अगर एक साथ इस पूरे पौधे के भाग को एकत्रित करते हुए पाउडर बनाकर उपयोग किया जाए. तो यह शरीर के लिए काफी लाभदायक माना जाता है.

लोकल 18 से बातचीत में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रोफेसर विजय मलिक ने बताया कि मकोय बैगन और टमाटर की प्रजाति का ही पौधा माना जाता है. अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंदर या बाहर सूजन है. वह उससे काफी परेशान है, तो ऐसे सभी लोग इसकी पत्तियां, जड़, टहनी और बीज संपूर्ण भाग का काढ़ा बनाकर उपयोग में ला सकते हैं. यह सूजन को दूर करने में काफी सहायक माना जाता है. वहीं इसके बीज को सुखाकर पाउडर बनाकर उसका उपयोग करने से डायबिटीज को भी कंट्रोल रखा जा सकता है. यही नहीं अगर आप नींद ना आने की समस्या से भी परेशान हैं. तो ऐसे सभी लोग इसके जड़ का पाउडर का सेवन कर सकते हैं, जो अनिद्रा में काफी उपयोगी माना जाता है. वह सोने से पहले काढ़े के तौर पर इसका उपयोग कर सकते हैं.

इन बीमारियों में है लाभदायकप्रोफेसर मलिक कहते हैं कि इसमें विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. जो मनुष्य को स्वस्थ रखने में काफी उपयोगी होता है. वह बताते हैं कि इस पौधे के उपयोग के माध्यम से किडनी संबंधित कोई भी समस्या हो उसका निवारण होता है. साथ ही लिवर, हृदय रोगियों के लिए भी यह पौधा लाभदायक है. पौधे की पहचान काफी आसान है. यह टमाटर और बैगन की प्रजाति से मिलता जुलता हुआ दिखाई देता है. इस पर छोटे-छोटे फल आते हैं. जो बैगनी कलर के ही होते हैं.
.Tags: Health benefit, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 11:58 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top