Health

makhane ki kheer ke fayde and recipe on pitru paksha 2021 know foxnuts benefits samp | Pitru Paksha 2021: श्राद्ध में खीर बनाते समय डालें ये चीज, फायदे चौंका देंगे, जानें रेसिपी



पितृ पक्ष (Pitru paksha 2021) शुरू हो गए हैं, जिस दौरान पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान घरों में पकवान और खीर भी बनाई जाती है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खीर में डालने से कई सारे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं. जी हां, हम आपको मखाने की खीर की रेसिपी और उसके सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मखाने की खीर के इन स्वास्थ्य लाभों के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. पहले मखाने की खीर की रेसिपी जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: World Alzheimer’s Day 2021: अल्जाइमर से लड़ने में मदद करेंगे ये फूड, क्या आप खा रहे हैं?
मखाने की खीर की रेसिपी (Makhane ki Kheer Recipe)
1 लीटर फुलक्रीम दूध
2 कप मखाने
स्वादानुसार चीनी
10 बादाम
10 किशमिश
10 काजू
10 पिस्ता
5 इलायची या मनपसंद ड्राई फ्रूट्स
50 ग्राम खोया
सबसे पहले एक पैन में मखाने रोस्ट कर लें और फिर हाथों से उसके टुकड़े कर लें.
इलायची को बारीक पीस लें और ड्राईफ्रूट्स को भी बारीक काट लें.
इसके बाद पैन में 1 चम्मच घी डालकर मखाने मिक्स कर लें.
अब दूध डालकर मिलाएं और फिर ड्राई फ्रूट्स डाल लें.
इसके बाद इलायची डालकर धीमी आंच पर उबलने दें.
अब चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उबलने दें.
जब दूध अच्छी तरह उबल जाए, तो इसमें खोया डालकर उबालें.
थोड़ी देर पकाने के बाद खीर उतार लें. इसे गर्म या ठंडा करके खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Folic Acid Uses: प्रेग्नेंसी से लेकर बालों तक जरूरी है फोलिक एसिड, इन फूड में होता है मौजूद
मखाने वाली खीर के फायदे – Makhane ki Kheer Benefitsहेल्थलाइन के मुताबिक, मखानों का सेवन करने से निम्नलिखित फायदे मिल सकते हैं.
मखानों में मौजूद प्रोटीन और फाइबर आपकी भूख को कम करने में मदद करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.
मखानों में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखने में मदद करते हैं.
कई स्टडी में साबित हुआ है कि मखाने दिल के लिए फायदेमंद होते हैं.
मखानों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आर्थराइटिस, गाउट, आईबीडी आदि समस्याओं से राहत देते हैं.
मखानों में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस समेत कई पोषक तत्व होते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Talks with govt delegation fail; Jarange firm on continuing protest
Top StoriesAug 30, 2025

सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चाएं विफल; जारांगे की विरोध प्रदर्शन जारी रखने की प्रतिबद्धता

मारवाड़ी समुदाय को कुंबी श्रेणी में शामिल करने के लिए जारांगे ने किया आग्रह मारवाड़ी समुदाय के नेता…

comscore_image
Uttar PradeshAug 30, 2025

खाली पेट इन पत्तियों का सेवन क्यों माना जाता है रामबाण? गैस और अपच का इलाज, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताया राज़ – उत्तर प्रदेश समाचार

गैस और अपच का इलाज छिपा है इन पत्तियों में, सुबह खाएंगे तो मिलेगा कमाल का असर बासी…

Sidharth Malhotra and Janhvi Kapoor’s rom-com goes south from the get go
EntertainmentAug 30, 2025

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जन्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शुरू से ही नीचे की ओर जाती है

फिल्म पारम सुंदरी की समीक्षा: बॉलीवुड में एक फिल्म के रिलीज से पहले दो प्रकार के प्रमोशन होते…

Scroll to Top