Makhana Benefits In Diabetes: आज के समय में डायबिटीज सबसे गंभीर बीमारी हो गई है. हर घर में आपको डायबिटीज का पेशेंट जरूर मिलेगा. एक बार डायबिटीज हो गई तो आपको ये बीमारी जीवन भर के लिए हो जाती है. इसलिए इस बीमारी के बाद लोगों को अपना खान-पान बहुत ही संयम रखना चाहिए. खानपान से हम अपने डायबिटीज को हमेशा कंट्रोल में रख सकते हैं. डायबिटीज मरीजों को मखाना बहुत फायदा करता है, अगर आप मखाने का सेवन करते हैं तो डायबिटीज के साथ-साथ आपको और भी बहुत सारी चीजों में ये फायदा करेगा. आज हम आपको मखाने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. स्टार्च मौजूद होता है
मखाने में बड़ी मात्रा में स्टार्च मौजूद होता है, जोकि आपके शरीर में घुलकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. मखाने को पीसकर इसे ज्वार, बाजरा के आटे में मिलाकर इसकी रोटी खाएं. ये डायबिटीज के मरीजों को बहुत फायदेमंद साबित हुई है. इसके अलावा मखाने का प्रयोग रायते में या खीर में भी कर सकते हैं.
2. मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती हैमखाने में मैग्नीशियम की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जो आपके शुगर लेवल के अलावा हार्ड को भी मजबूत करता है. मखाने के सेवन से ऑक्सीजन की सप्लाई सही रहती है और ब्लड का फ्लो भी अच्छा होता है. जिनके शरीर में झुनझुनाहट की शिकायत होती है वह दूर हो जाती है. इसके अलावा मखाने में एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं, जो आपकी बॉडी में सेल्स को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है और शरीर में इंसुलिन के स्तर को बैलेंस रखता है.
3. सुबह नाश्ते में जरूर लें मखानाडायबिटीज के मरीजों को रोज सुबह नाश्ते में मखाने का सेवन जरूर करना चाहिए. मखाना एक ऐसी चीज है जो कि हर किसी व्यक्ति को पसंद आता है. मखाने को किसी भी खाने वाले ऑयल, देसी घी में ड्राई रोस्ट करके खा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
EC releases draft electoral rolls in West Bengal post completion of SIR exercise phase one, 58 lakh voters deleted
The draft electoral rolls were prepared after a four-step process -distribution, submission, digitalisation and data analysis of enumeration…

