छठ पूजा के खास मौके पर चेहरे का मेकअप लंबे समय तक टिकना हर महिला की चाह होती है. सही प्रिपरेशन, वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स और हल्के मेकअप का इस्तेमाल करके आप पसीने और पानी में भी अपने लुक को बनाए रख सकती हैं. इस लेख में जानिए आसान और असरदार टिप्स जिससे आपका मेकअप हमेशा फ्रेस और सुंदर दिखाई देगा.
छठ पूजा अब काफी नजदीक है और इस दौरान महिलाएं अपने चेहरे पर खास मेकअप करती हैं. लेकिन पसीना और पानी के कारण मेकअप अक्सर बह जाता है और चेहरे का लुक बिगड़ जाता है. ऐसे में मेकअप को लंबे समय तक फिक्स रखने और चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाए जा सकते हैं.
मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन सुरभि शर्मा बताती हैं कि छठ पूजा पर मेकअप शुरू करने से पहले हमेशा वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का चुनाव करें. सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और फिर मॉइश्चराइजर लगाकर त्वचा को हाइड्रेटेड रखें. उसके बाद प्राइमर लगाना जरूरी है, क्योंकि प्राइमर मेकअप को लॉक करके पसीने से फैलने से रोकता है. इसके लिए ऑयल-फ्री सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें.
हैवी फाउंडेशन से बचें सुरभि शर्मा ने आगे बताया कि चेहरे पर हैवी फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए. इसके बजाय बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन टोन से मैचिंग शेड चुनें. इससे नेचुरल लुक मिलेगा और पसीने आने पर भी मेकअप स्मज नहीं होगा. मैट फिनिश वाला वाटरप्रूफ फाउंडेशन सबसे बेहतर विकल्प है.
मेकअप को वाटरप्रूफ बनाएं छठ पूजा के दिन आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वाटरप्रूफ काजल और मस्कारा का इस्तेमाल करें. अगर आप स्मोकी या ट्रेडिशनल आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो गोल्डन या ब्राउन शेड्स चुनें, जो साड़ी के साथ मैच करे. हल्का आईशैडो जैसे गोल्डन या न्यूड शेड्स धूप में भी चमक बरकरार रखते हैं.
इन आसान और असरदार तरीकों को अपनाकर आप छठ पूजा के दिन पसीने और पानी में भी अपने चेहरे का लुक बनाए रख सकती हैं और लंबे समय तक सुंदर दिख सकती हैं.

