Uttar Pradesh

make-me-alive-Why-is-the-woman-roaming-around-with-a-placard-around-her-neck – News18 हिंदी



पप्पू पाण्डेय/ अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जीवित महिला को मृतक घोषित कर संपत्ति की वरासत दर्ज करवाने का मामले सामने आया है. पीड़ित महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है की साहब मुझे जिंदा कर दीजिए, क्योंकि कागजों में उसे मृतक घोषित कर दिया है.

यही नहीं महिला का आरोप है कि उसके नाम सड़क के किनारे जो कीमती जमीन थी, उसकी भी वरासत करा ली गई है. ऐसे में कागजों में मृतक शशि ओझा अधिकारियों से अपने आप को जिंदा घोषित करने के लिए पिछले तीन दिनों से अमेठी तहसील के चक्कर काट रही हैं.

जमीन के लिए परिवार में विवाददरअसल ये पूरा मामला अमेठी तहसील के ठेंगहा गांव का है. जहां गांव के रामसत्य ओझा के छोटे बेटे सूर्य प्रकाश की दो शादियां हुई हैं. सूर्य प्रकाश ओझा की पहली पत्नी शशि ओझा हैं. सूर्य प्रकाश अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली में रहता थे. सूर्य प्रकाश को पहली पत्नी शशि से दो बच्चें भी हैं, लेकिन कुछ साल पहले दोनों के बीच विवाद होने से दूरियां बढ़ती गईं. वहीं दोनों के बीच विवाद के बाद बंटवारा होने की भी खबरें आ रही हैं. ऐसे में एक बेटा शशि ओझा के पास रहता है जबकि दूसरा बच्चा ठेंगहा गांव में अपने दादा-दादी के साथ रहता था.

दूसरी पत्नी की मौत पर बना पहली का मृत्यु प्रमाण पत्रऐसे में दोनों बेटों में बंटवारा होने के बाद सूर्य प्रकाश ने दूसरी शादी कर ली, अभी कुछ दिनों पहले सूर्य प्रकाश की दूसरी पत्नी की मौत हो गई. गांव आई पहली पत्नी को पता चला की उसको मृत दिखाकर उसकी जमीन की वरासत करा ली गई है. हालांकि वरासत में उसके ही नाबालिग बेटे का नाम दर्ज है. लोग बताते हैं कि ऐसा इसीलिए किया गया है कि जिससे सड़क के किनारे स्थित बेशकीमती जमीन को शशि औने पौने दामों में किसी के हाथों विक्रय ना कर सकें, लेकिन कहीं ना कहीं तरीका गलत चुना गया. जानकारी के मुताबिक सूर्य प्रकाश की जब दूसरी पत्नी की मौत हुई तो इसी का लाभ लेते हुए पहली पत्नी को मृतक दिखाकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया गया और उसी के आधार पर वरासत दर्ज कर दी गई है. फिलहाल जानकारी होने के बाद शशि ओझा पिछले तीन दिनों से अमेठी तहसील के चक्कर काट रही हैं. फिलहाल अमेठी एसडीएम प्रीती तिवारी ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
.Tags: Amethi News Today, Amethi Police, Big crimeFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 22:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top