रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. स्नान और दान का पर्व मकर संक्रांति देश भर में 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा और दूसरे पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. काशी, प्रयाजराज, अयोध्या, मुथरा, हरिद्वार जैसे पवित्र शहरों में इस दिन स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इस खास पर्व पर स्नान और दान का विशेष फल मिलता है, लेकिन धार्मिक शास्त्रों में इस खास दिन पर कई सारी चीजों की मनाही होती हैं.काशी के ज्योतिषविद विद्वान पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि, मकर संक्रांति के पर्व पर कई सारी चीजों से लोगों को बचना चाहिए. धर्म सिंधु और भी कई धार्मिक पुस्तकों में इसको लेकर कई सारी बातें लिखी हुई है. आइये जानते हैं मकर संक्रांति के दिन लोगों को किन चीजों से बचना चाहिएब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 12:23 IST
Source link
40-year-old Haridwar man uses ‘Angithi’ charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Station House Officer (SHO) Manohar Singh Rawat and his team rushed to the residence but arrived too late…

