Sports

major changes in coaching staff of sri lanka cricket former indian coach bharat arun added |Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट के कोचिंग स्टाफ में हुए बड़े बदलाव, टीम इंडिया के पूर्व कोच को भी किया शामिल



Sri Lanka Cricket Board: श्रीलंका ने देश में कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ को एडवांस ट्रेनिंग देने के लिए बोर्ड के प्रयास के अंतर्गत भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण की सेवाएं लेने का फैसला किया है. अरुण ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर भारत के मजबूत तेज आक्रमण को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,  ‘श्रीलंका क्रिकेट ने स्थानीय कोच, ट्रेनर और फिजियो को उन्नत एडवांस देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मशहूर दिग्गजों की सेवाएं प्राप्त करने का फैसला किया है.’ 
कोचिंग स्टाफ से ये दिग्गज भी जुड़ेअरुण के अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और मशहूर फिजियो एलेक्स कोंटौरी को भी शामिल किया है. कोंटौरी ने पहले श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के साथ काम किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने हाल में देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो से मुलाकात की थी, जिससे श्रीलंकाई बोर्ड को उम्मीद है कि उसका निलंबन हटा लिया जाएगा.
टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने उठाया कदम
श्रीलंका क्रिकेट के यह कदम इंटरनेशनल लेवल पर नेशनल टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उठाया है. इन दिग्गजों के टीम में शामिल होने से टीम प्रदर्शन बेहतर होने की भी होगी. भरत अरुण और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गजों का अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित होगा. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.
बोर्ड ने ये फैसला भी लिया
बोर्ड विशेष रूप से उन बच्चों के लिए एक अंडर-21 कार्यक्रम शुरू करने पर भी विचार कर रहा है जिनके पास स्कूल क्रिकेट के बाद कोई रास्ता नहीं है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि कार्यक्रम जल्द से जल्द शुरू हो, सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स से बात की जाएगी. बोर्ड ने नेशनल सुपर लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाने का भी फैसला किया. इसी तरह, रिटायर्ड अंपायरों, स्कोरर और रेफरी को 2024 से पुरस्कृत किया जाएगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

BJP accuses Kejriwal of building Sheeshmahal 2.0 with govt resources; AAP calls claims 'fake, fabricated'
Top StoriesOct 31, 2025

भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी संसाधनों से शीशमहल 2.0 बनाया, जबकि आप ने दावों को ‘जाली, बनाए गए’ बताया है।

AAP के विधायक स्वाति मलीवाल ने भी भाजपा के दावों को दोहराया, यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

कृषि: आम के बाग में हल्दी की खेती! महिला किसान ने खोजा अनोखा तरीका, मिल रहा शानदार मुनाफा

मुरादाबाद: खेती अब सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रही. एक महिला किसान ने ऑर्गेनिक हल्दी की खेती से…

Scroll to Top