Uttar Pradesh

Mainpuri Byelection: शिवपाल यादव ने अखिलेश को दिया ‘छोटे नेताजी’ का खिताब, बीजेपी प्रत्याशी के लिए की अमर्यादित टिप्पणी



हाइलाइट्सशिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को ‘छोटे नेताजी’ के खिताब से नवाजारघुराज शाक्य ने अपने गुरु यानी मुझे को धोखा दिया हैअखिलेश यादव और मैं अब एक हो गए हैं. आप लोग कहते थे कि एक हो जाओमैनपुरी. वैसे तो यूपी में 5 दिसंबर को दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. लेकिन सबकी निगाहें मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर है. जहां एक ओर पूरा यादव कुनबा और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं बीजेपी भी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी के इस गढ़ को अपने कब्जे में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

सपा और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच बहू डिंपल को मुलायम सिंह का उत्तराधिकारी बनाने के लिए यादव कुनबा पूरी ताकत से जुटा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर उनके चाचा घर-घर प्रचार से लेकर हर वो दांव चल रहे हैं, जिससे डिंपल की जीत सुनिश्चित हो सके. इसी क्रम में बुधवार को चाचा शिवपाल ने जहां परिवार में एका की बात की, वहीं अपने भतीजे अखिलेश यादव को ‘छोटे नेताजी’ का खिताब दे डाला. इतना ही नहीं अपने शिष्य और बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को लेकर अमर्यादित टिप्पणी भी कर दी.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए कह दिए अपशब्द डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य की तरफ इशारा करते हुए कहा, ” एक कुत्ता था, जिसको लगता था कि वही बैलगाड़ी खींच रहा है, लेकिन बाद में बैलगाड़ी लेकर बैल चला गया और कुत्ता वहीं रह गया.”

कार्यकर्ताओं के लिए कही ये बातभरतिया कोठी (इटावा) की जनसभा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ‘अगर कोई गाली दे तो बर्दाश्त कर लेना. चुनाव में किसी से झगड़ा नहीं करना। ये चाहते हैं कि आप जवाब दो. कोई जवाब न देना, सब सह लेना. सिर्फ वोट डालने पर मेहनत करना। रघुराज शाक्य ने अपने गुरु यानी मुझे धोखा दिया है, तो वह मेरा शिष्य नहीं हो सकता है. मैं तो कहूंगा वह चेला बनाने लायक भी नहीं है. अब हम अखिलेश एक हो गए हैं. आप कहते थे एक हो जाओ, हमेशा साथ रहेंगे अब.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Mainpuri News, Shivpal singh yadavFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 15:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

फरीदाबाद से दिल्ली तक…अमोनियम नाइट्रेट बरामदगी से जुड़ी कड़ी पर एजेंसियों की नजर, फॉरेंसिक विशेषज्ञों जताई बड़ी साजिश की आशंका

ग्रेटर नोएडा: फरीदाबाद में मिली संदिग्ध सामग्री की फॉरेंसिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के बाद…

Scroll to Top