रिपोर्ट- अनुज गुप्ता
उन्नाव. उन्नाव बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव पर गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 2-4 दिन में लखनऊ में सबकुछ बता दिया जाएगा.
दरअसल, मैनपुरी उपचुनाव में सपा ने डिम्पल यादव को प्रत्याशी बनाया है. इस बारे में पूछने पर शिवपाल यादव ने कहा, ‘देखिए आज ही अधिसूचना जारी हुई है. वैसे तो देखिए मुझे तो पता नहीं आपके द्वारा ही पता चल रहा है. हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है. पता नहीं आपने ये सवाल कहां से पूछ लिया. वो सब सही है. अभी तो आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है. देखिए 2-4 दिन में लखनऊ में आपको सबकुछ बता देंगे.’
वहीं आजम खां को लेकर कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. वहीं शिवपाल यादव ने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दे दिये गए हैं. सभी जगह चुनाव लड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Shivpal singh yadav, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 16:44 IST
Source link
सर्दियों में ज्यादा आग तपना भी खतरनाक, ये गलती पड़ जाएगी भारी, सच जान कभी नहीं करोगे ऐसा – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 26, 2025, 00:19 ISTBonfire health risk : सर्दी के मौसम में जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे…

