टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. युजवेंद्र चहल के मुताबिक उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक बार बाथरूम में रोते हुए देखा था. युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया है कि उन्होंने मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने के बाद विराट कोहली और लगभग हर दूसरे भारतीय खिलाड़ी को बाथरूम में रोते देखा था. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हार गया था. यह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी साबित हुआ.
‘मैंने विराट कोहली को बाथरूम में रोते हुए देखा’
युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट में यह खुलासा किया है. युजवेंद्र चहल भी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. युजवेंद्र चहल ने इस दौरान कहा, ‘2019 वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें (विराट कोहली) बाथरूम में रोते हुए देखा था और फिर मैं आखिरी बल्लेबाज था, जब मैं उन्हें क्रॉस कर रहा था, तो उनकी आंखों में आंसू थे. 2019 में, मैंने सभी को बाथरूम में रोते हुए देखा.’
रोहित और विराट की कप्तानी में अंतर
युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में भी अंतर बताया है. युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘मुझे रोहित भैया का मैदान पर व्यवहार बहुत पसंद है. वह बहुत अच्छे कप्तान हैं. विराट भैया के साथ, वह जो एनर्जी लेकर आते हैं, वह हर दिन वही एनर्जी है. यह हमेशा ऊपर ही जाएगी, कभी कम नहीं होगी. वही एनर्जी. हर दिन.’
मुझे इसका अफसोस रहेगा
2019 वर्ल्ड कप के बारे में आगे बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘यह माही भाई का आखिरी मैच था. मैं इस मैच में और बेहतर कर सकता था. मुझे आज भी इसका अफसोस है. मैं खुद को थोड़ा और प्रेरित कर सकता था, थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकता था और 10-15 रन कम लुटा सकता था, लेकिन कभी-कभी आप उस फ्लो में होते हैं, यह इतनी जल्दी होता है कि आपको सोचने का समय ही नहीं मिलता. मुझे लगा कि अगर मैं शांत होता तो और भी बेहतर कर सकता था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन यह सेमीफाइनल था, एक बड़ा मंच और आपको अपना 10-15% अतिरिक्त देना होता है.’