IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की जीत का इंतजार 31 मार्च को खत्म हुआ. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने 31 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे 23 साल के डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार, जिन्होंने रातों-रात स्टार बनने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट झटके और रिकॉर्डलिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
पहली ही गेंद पर मिला विकेट
हर किसी का सपना अच्छे मंच पर एक यादगार डेब्यू का होता है. अश्विनी के लिए यह सपना पूरी तरह साकार हुआ है. उन्हें डेब्यू की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट मिला. इसके बाद भी वह नहीं रुके और अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. लेकिन डेब्यू से पहले कैसा प्रेशर अश्विनी पर था उन्होंने मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद बताया.
दिन में नहीं किया लंच
अश्विनी कुमार ने जीत के हीरो बनने के बाद कहा कि डेब्यू से पहले उनके ऊपर खासा प्रेशर था. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा, प्रेशर था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे शांत रखने में मदद की. मैंने आज लंच नहीं किया सिर्फ केला खाया, प्रेशर में मुझे भूख नहीं लगी. मैंने प्लान बनाया, टीम प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यह डेब्यू मैच है इसलिए मजे करो और अपने कौशल पर ध्यान दो.’
ये भी पढ़ें.. अब शक हुआ सच! हार्दिक पांड्या के नए रिश्ते पर लगी ‘मुहर’, टीम बस में सवार हुई हुस्न की मल्लिका
हार्दिक ने की मदद?
अश्विनी ने आगे बताया, ‘कप्तान ने भी अपनी भूमिका निभाई, हार्दिक भाई ने मुझे विकेट पर गेंद डालने को कहा. गांव में हर कोई मुझे खेलते हुए देखेगा मुझे आज मौका मिला और मैं बहुत खुश हूं.’ अश्विनी कुमार ने आईपीएल में डेब्यू से पहले सिर्फ चार टी-20 मैच खेले हैं, इसके अलावा उन्होंने 2 रणजी ट्रॉफी और 4 लिस्ट ए मैच भी खेला. अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
Protestors torch Assam tribal council chief’s ancestral residence
Later, they proceeded to Donkamokam, a constituency of Ronghang located about 26 km away, to stage a demonstration.…

