LSG vs DC: आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम को 22 अप्रैल की शाम दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैदान पर ही शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत 7वें नंबर पर उतरे तो सवालों की बौछार नजर आई. इस बीच पंत चिड़चिड़े भी नजर आए और जहीर खान से बात भी की. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनकी बातचीत को डिकोड किया है. पंत के देरी से आने के चलते लखनऊ की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 159 रन टांगने में कामयाब हुई.
पहले उतरे समद और मिलर
दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के बैटिंग ऑर्डर में उथल-पुथल नजर आई. एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श ने टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. ऋषभ पंत से पहले अब्दुल समद और डेविड मिलर उतरे. दोनों ही बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इनके बाद भी आयुष बदोनी को पहले उतारने का फैसला किया गया. रनों की धीमी गति देख कप्तान पंत चिड़चिड़े नजर आए, उन्होंने जहीर खान से इस बारे में बात भी की.
2 गेंद खेलने उतरे पंत
ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाफ मैच में 2 गेंद खेलने के लिए उतरे. पहली गेंद उन्होंने डॉट खेली जबकि दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. विकेट के बाद भी जहीर खान से बात करते नजर आए. कमेंट्री बॉक्स में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई. सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर पंत का रिएक्शन देखकर उनकी जहीर खान से बातचीत को डिकोड किया. उन्होंने कहा कि पंत कह रहे होंगे कि ‘मैंने कहा था मुझे पहले भेजो.’
ये भी पढ़ें… भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बंद हो… पहलगाम हमले से खेल जगत में खलबली, पूर्व क्रिकेटर ने उगली आग
लखनऊ की स्थिति नाजुक
दिल्ली से हार के बाद लखनऊ की स्थिति नाजुक नजर आ रही है. लखनऊ ने अभी तक 9 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें से टीम को महज 5 मैच में जीत मिली है जबकि 4 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, दिल्ली ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर पाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है.
PM renaming MGNREGA to claim credit for revolutionary scheme: Congress
“This move is also nothing but a cosmetic change to paper over the deliberate neglect being meted out…

