IND vs ENG Dharamshala Test: धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड का काल साबित हुए कुलदीप यादव ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. एक दौर था जब टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही थी. लेकिन अब कुलदीप ने अपने प्रदर्शन से स्पॉट पर फंदा कस लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में कुलदीप ने पांच अहम विकेट झटके और दिन यादगार बनाया. पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने अपनी जादुई गेंदबाजी का राज खोला है. 
बॉलिंग एक्शन में किया था बदलावकुलदीप ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘अगर आप नियमित तौर पर खेलते हो तो आप अपनी बॉलिंग को लेकर आत्मविश्वास से भर जाते हो. साथ ही खेल जागरूकता भी आती है. इसलिये नियमित रूप से खेलना अहम है क्योंकि इससे आपकी गेंदबाजी में पैनापन आता है. शुरू में यह काफी चुनौतीपूर्ण था. मैंने अपना गेंदबाजी एक्शन बदल दिया था तो मुझे लय हासिल करने में छह से आठ महीने लगे. अब मैं इसमें पूरी तरह ढल चुका हूं और अपनी बॉलिंग का लुत्फ उठा रहा हूं. रांची में मैंने अपने ‘रन अप’ में कुछ बदलाव करने की कोशिश की थी और मैं रोज इसका अभ्यास करता हूं.’
फिटनेस पर की मेहनत
सितंबर 2021 कुलदीप यादव घुटने की सर्जरी से गुजरे थे. जिसके बाद उन्होंने अपने फिटनेस रूटीन में बदलाव भी किया. उन्होंने बताया, ‘गेंदबाजी सिर्फ फिटनेस का खेल है. मैंने पिछले 18 महीनों में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. फिटनेस में सुधार के कारण ही अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव करने में सफल रहा. मैंने अपनी फिटनेस के लिए कुछ निश्चित चीजें कर रहा हूं, जिससे मैं लंबे स्पैल डालने में कामयाब हो रहा हूं. राजकोट में पहली पारी में 12 ओवर और रांची में दूसरी पारी में 14 ओवर डाले. मैंने लंबे स्पैल डाले और मैं इसका आदी हो गया हूं. यह दिलचस्प दौर था. पदार्पण से अब तक सात साल हो गये हैं. मैं अपनी गेंदबाजी में अब ज्यादा परिपक्व हो गया हूं. अब मैं अपने खेल को अच्छे से समझता हूं और जानता हूं कि विकेट को कैसे पढ़ा जाए.’
7 साल में कुलदीप ने खेले सिर्फ 12 टेस्ट 
कुलदीप यादव ने 7 साल पहले धर्मशाला में ही अपना डेब्यू किया था. लेकिन उन्होंने इतने सालों में महज 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पिछले 4 टेस्ट भी शामिल हैं. उन्हें बीच में टीम इंडिया में मौके नहीं मिले, जिसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब वे पूरी तरह से वापसी कर चुके हैं. उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 17 विकेट ले लिये हैं और अभी एक पारी बाकी है. 



Source link