‘मैंने 55 गेंद में शतक ठोका है…’ इंग्लिश बल्लेबाज का ‘झूठा’ चैलेंज, ऑन कैमरा ऋषभ पंत से लिया ‘पंगा’| Hindi News

admin

'मैंने 55 गेंद में शतक ठोका है...' इंग्लिश बल्लेबाज का 'झूठा' चैलेंज, ऑन कैमरा ऋषभ पंत से लिया 'पंगा'| Hindi News



India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ ले चुका है. चौथे दिन के बाद टीम लगभग मुकाबला टीम इंडिया की गिरफ्त में है. लेकिन फिलहाल जीत से ज्यादा चर्चे ऋषभ पंत के हैं जिनसे इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सरेआम पंगा ले लिया. ब्रूक ने पंत का विकेट लेने के लिए उन्हें उकसाया, लेकिन पंत इस जाल में नहीं फंसे. उन्होंने पंत के सामने एक फर्जी चैलेंज रख दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 
पंत की ताबड़तोड़ पारी
ऋषभ पंत ने मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने आतिशी अंदाज में 8 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 65 रन की पारी महज 58 गेंद में खेली. पंत के अलावा शुभमन गिल ने ऐतिहासिक सेंचुरी जमाई. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का भी बल्ला बोला. सभी की दमदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 603 रन का पहाड़नुमा टारगेट रख दिया. 
पंत का वीडियो वायरल
ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक के बीच बातचीत का वीडियो वायरल है. इस वीडियो में हैरी ब्रूक पंत को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. ब्रूक ने पंत से पूछा, ‘तुम्हारा सबसे तेज शतक क्या है, मैंने 55 गेंद में ठोका है क्या तुम आज ये कर सकते हो.’ पंत ने जवाब दिया, ‘मैं रिकॉर्ड्स का लालची नहीं हूं, हो जाता है तो ठीक है.’ लेकिन मजे की बात है कि हैरी ब्रूक ने कभी 55 गेंद में शतक ठोका ही नहीं है. 
 (@mufaddal_vohra) July 6, 2025

ये भी पढ़ें… इंसान या तूफान… भारत के सबसे तेज धावक ने तोड़ा महारिकॉर्ड, 10.18 सेकंड में हो जाता है गायब
कितना है ब्रूक का सबसे तेज शतक? 
हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक 80 गेंद में लगाया है. पंत का सबसे तेज 89 गेंदों में है. पंत ने पिछले टेस्ट में भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था. उन्होंने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर इतिहास रचा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबलों में पंत कैसा प्रदर्शन करते हैं. 



Source link