भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक भरोसा दिखाना चाहिए था. रवि शास्त्री ने यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में कप्तान शुभमन गिल द्वारा वॉशिंगटन सुंदर को देरी से गेंदबाजी दिए जाने पर दिया. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे टेस्ट में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को 69वें ओवर में गेंदबाजी में लगाया गया. कप्तान गिल की इस रणनीति से सभी हैरान थे.
शुभमन गिल की ये गलती भारत पर पड़ गई भारी
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा करना होगा. वॉशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. वह आत्मविश्वास से भरे हैं, इसलिए उन्हें मौका दीजिए. स्पिनरों को लंबे स्पैल पसंद होते हैं. ऐसे दिन आप अपने स्पिनर से उम्मीद करेंगे कि वह जिम्मेदारी स्वीकार करे, जवाबदेह महसूस करे और मैदान पर जाकर अपना काम करे.’ वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी मिलने के बाद तीसरे दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत में ही ओली पोप और हैरी ब्रूक के अहम विकेट निकाल दिए.
भारत से कहां हुई चूक?
तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं गंवाया और सेशन की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 332 रन था. इस पर शास्त्री ने कहा, ‘इंग्लैंड का सेशन बेहतरीन रहा. उन्होंने अपना काम बिल्कुल पेशेवर तरीके से किया. उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है. उन्हें खेल के पहले आधे घंटे में भारत को विकेट से वंचित रखना था. उन्हें पता था कि यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थिति हैं.’
भारतीय टीम की हालत बहुत खराब
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें शुरू से ही पता था कि यह एक शानदार बल्लेबाजी का दिन होगा. आपके पास जो रूट जैसा क्लास का खिलाड़ी हो, जिसे यह मैदान पसंद है. ओली पोप भी एक बड़ी पारी की तलाश में हैं, तो सब कुछ उनके लिए तय था. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है. चौथे टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है.
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

