मैनचेस्टर में टीम इंडिया की लाज बचाने उतरेंगे ये 11 महारथी, लीड्स से मिलती-जुलती होगी प्लेइंग-XI| Hindi News

admin

मैनचेस्टर में टीम इंडिया की लाज बचाने उतरेंगे ये 11 महारथी, लीड्स से मिलती-जुलती होगी प्लेइंग-XI| Hindi News



IND vs ENG 4th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. मेजबान टीम ने प्लेइंग-XI घोषित कर दी. अब सवाल टीम इंडिया का है जिसके 3 खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं. आईए कुछ पहलुओं से समझते हैं कि मैनचेस्टर में भारत की प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है. मैनचेस्टर की प्लेइंग-XI का लुक कुछ-कुछ लीड्स से मिलता-जुलता नजर आ सकता है. लेकिन कुछ बड़े बदलाव होंगे तो कुछ बदलाव मजबूरी में करने पड़ेंगे. 
रेड्डी हुए बाहर
भारत की तरफ से इंजरी के चलते आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी चौथे टेस्ट से बाहर होंगे. एजबेस्टन और लॉर्ड्स के लिए वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी के चलते बैटिंग में गहराई देखने को मिली थी. चूंकि अब रेड्डी बाहर हो चुके हैं ऐसे में दो मैच से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर की तरफ देखा जा सकता है. उन्हें बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए तैयार किया जाएगा.
3 नंबर पर सबसे बड़ा बदलाव
टीम इंडिया में सबसे बड़ा बदलाव नंबर-3 पर देखने को मिल सकता है. लगातार 6 पारियों में फ्लॉप रहे करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं जिन्हें पिछले दो टेस्ट में मौका नहीं मिला. इसके अलावा कुलदीप यादव पर भी विचार किया जा सकता है जिनके सामने इंग्लिश बल्लेबाज संघर्ष कर सकते हैं. हालांकि, इसका फैसला पिच के हिसाब से होगा.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: ‘मैं बल्लेबाजी पर..’ इंग्लैंड को तड़पाने की कसम खाए बैठे सिराज, कचोट गई लॉर्ड्स की हार
क्या खेलेंगे दो स्पिनर?
शुभमन गिल ने पिछले दो टेस्ट मैचों में छह बॉलर्स को खिलाया था. लेकिन इस समय टीम की स्थिति को देखते हुए, एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेलना कोई बुरा विचार नहीं होगा. कंबोज या  शार्दुल में बैटिंग को देखते हुए शार्दुल को प्राथमिकता दी जा सकती है. बुमराह का खेलना कंफर्म हो चुका है, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर बैठना पड़ेगा. 
भारत की संभावित प्लेइंग-XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.



Source link