India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में टीम इंडिया की जबरदस्त शुरुआत देखने को मिली. इस मुकाबले में भारत जीता तो हार के सबसे बड़े गुनहगार बेन स्टोक्स साबित होंगे. ये हम नहीं बल्कि इसकी गवाही ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के आंकड़े दे रहे हैं. अगर ये नंबर गेम चल गया तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स निश्चित तौर पर पछताएंगे.
स्टोक्स ने चुनी गेंदबाजी
बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने टॉस के दौरान कहा, ‘हम बॉलिंग करेंगे. ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए हमने ये फैसला किया है. बीच में हमें अच्छा खासा ब्रेक मिला. सभी प्लेयर्स के लिए घर जाकर माइंड फ्रेश करने के लिए शानदार था. हमारे तीन मैच आखिरी सेशन तक अच्छे रहे हैं.’
स्टोक्स ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी?
ओल्ड ट्रैफर्ड के टॉस के आंकड़ों पर नजर डालें तो बेन स्टोक्स ने मानों पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली. इस मैदान पर टेस्ट इतिहास में आज तक बॉलिंग लेने वाली टीम ने कभी जीत दर्ज नहीं की है. हालांकि, मैच ड्रॉ जरूर रहे हैं. पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने इस मैदान पर 3 मैच हारे हैं जबकि 8 ड्रॉ रहे हैं. ये मुकाबला भी यदि इंग्लैंड की टीम हार जाती है तो बेन स्टोक्स पर उंगली उठेगी.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: इंग्लैंड का ‘काल’ बना टीम इंडिया का ‘कोहिनूर’… मैनचेस्टर में मिटाया ओपनिंग पर लगा ‘श्राप’, खतरे में गावस्कर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
टीम इंडिया की शुरुआत शानदार थी. भारत की तरफ से दोनों ओपनर्स ने बड़े स्कोर के लिए नीव रख दी. यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे किए. हालांकि, दूसरे सेशन में भारत ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल का विकेट खो दिया. साई सुदर्शन ने भी शानदार फिफ्टी ठोककर टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचा दिया.