PBKS vs RCB IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में कुछ ही घंटो का समय बाकी है. 3 जून की आधी रात आईपीएल के नए चैंपियन का पता चल जाएगा. पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच महाजंग नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. लेकिन उससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की नींद उड़ चुकी है. इस बात का खुलासा खुद श्रेयस अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है. भले ही अय्यर क्वालीफायर-2 में ऐतिहासिक जीत के बाद शांत थे लेकिन उनके अंदर उथल-पुथल मची हुई है.
क्वालीफायर-1 में मिली थी हार
आरसीबी के सामने पंजाब के किंग फुस्स साबित हुए हैं. आरसीबी ने इस सीजन पंजाब को उसके घर में दो बार करारी शिकस्त दी है. मोहाली में क्वालीफायर-1 में दोनों के बीच टक्कर हुई जहां आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. शायद उसी हार का डर अब फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर को सता रहा है. अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें सिर्फ चार घंटे की नींद मिली.
क्या बोले श्रेयस अय्यर?
अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं सो नहीं पाया. मुझे मुश्किल से चार घंटे की नींद मिली और मैं यहां हूं. मैं अपने रूम में चला गया. और फिर अगली बात जो मुझे पता चली, मैं यहां पीसी कर रहा हूं.’ श्रेयस अय्यर ने क्वालीफायर-2 में अपने दम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की उन्होंने महज 41 गेंद में 87 रन ठोक टीम को जीत दिलाई. इस पारी को लेकर अय्यर ने कहा, ‘यह आईपीएल में मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी है.’
ये भी पढ़ें… RCB vs PBKS Final: 3 फाइनल… 10 प्लेऑफ, विराट को खिताब का तोहफा देगा ये कप्तान, कहा- हम तैयार हैं…
अय्यर ने क्यों नहीं मनाया जश्न
क्वालीफायर-2 में जीत का जश्न न मनाने को लेकर अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरा काम आधा हुआ है और यह अभी खत्म भी नहीं हुआ है. कल हमारा मैच है, मैंने इसी मानसिकता के साथ मैच खेला. काम आधा हुआ है और मुझे कल वापस आना है. मुझे फिर से मैच खेलना है, मैं सोच रहा था कि रिकवरी बहुत जरूरी है.’
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

