Uttar Pradesh

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वे माफिया और अपराधियों की साजिश का शिकार हैं. शुक्ला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया तथा जांच में सहयोग करने की बात कही.

डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी. वीडियो में डीएसपी शुक्ला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ‘निराधार और साजिशन’ बताया. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला माफिया तत्वों द्वारा रची गई एक साजिश है, ताकि उनकी छवि खराब की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि उनका अखिलेश दुबे से रिश्ता केवल एक पुलिस अधिकारी और लीगल एडवाइजर के तौर पर था. उन्होंने बताया, ‘जब मैं कानपुर में पोस्टेड था, तब कई बार कानूनी सलाह के लिए अखिलेश दुबे से संपर्क करता था. इसके अलावा मेरा उनसे कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था. अब इस संबंध को साजिशन गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.’

डीएसपी शुक्ला ने उन दावों को पूरी तरह गलत बताया जिनमें कहा गया था कि उनके बेटे के नाम पर 33 कंपनियां और 92 करोड़ की संपत्ति है. उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे के नाम पर कोई कंपनी नहीं है. आर्य नगर में मेरे दोस्त देवेंद्र द्विवेदी के नाम जो 92 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई जा रही है, वह भी झूठ है. खुद देवेंद्र को इसकी जानकारी नहीं है. इस तरह की अफवाहें फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.’

डीएसपी शुक्ला ने वीडियो में ऐसा दावा किया कि जिन माफिया और अपराधियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की थी, वही अब उनके खिलाफ झूठ फैलाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने बीटू गैंग को खत्म किया था, जिसने एसटीएफ के धर्मेंद्र सिंह की हत्या की थी. मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर्स का एनकाउंटर कराया था और मादक पदार्थ तस्करों को जेल भेजा. अब यही लोग मेरे खिलाफ झूठे षड्यंत्र फैला रहे हैं.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनोहर शुक्ला, जो माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला का रिश्तेदार है, उनके खिलाफ झूठी कहानियां फैला रहा है.

डीएसपी शुक्ला ने कहा कि उन्हें अभी तक एसआईटी से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया, ‘पूर्व सीपी अखिल कुमार को कुछ लोगों ने गुमराह किया, जिसके चलते उन्होंने गलत रिपोर्ट भेज दी. अगर मुझे अपनी बात रखने का मौका मिलता, तो मैं तथ्यों सहित सब कुछ साबित कर देता. मुझे शासन और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है.’

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top